
बरेली।आला हजरत फाजिले बरेलवी की 100वां उर्स ए रज़वी बरेली में तीन से पांच नवम्बर तक मनाया जाएगा। आला हजरत का 100वां उर्स दुनिया के तमाम मुल्कों में भी मनाया जाएगा। दुनिया भर में फैले आला हजरत के मुरीद दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां के सम्पर्क में है। जिन तारीखों में बरेली में उर्स होगा उन्ही तारीखों में दुनिया भर के ज़्यादातर मुल्क़ों में कही एक रोज़ा तो कही दो रोज़ा उर्स के विभिन्न कार्यक्रम होंगे। कई मुल्क़ की मुस्लिम तंजीमें इन तारीखों को यादगार बनाने के लिए अपने यहाँ प्रोग्राम करा रही है।
ये भी पढ़ें
यहाँ आयोजित होगा उर्स
दरगाह आला हजरत से जुड़े नासिर कुरैशी ने बताया कि अमेरिका न्यू जर्सी की जीएमसी फाउंडेशन, मारीशस की सुन्नी रज़वी कमेटी, इंग्लैंड इस्लामिक कल्चर सोसायटी, बांग्लादेश की रज़वी नूरी फाउंडेशन उर्स का आयोजन करेगी इसके साथ ही पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर और कराची, मिस्र की अल अज़हर यूनिवर्सिटी, सऊदी अरब, दुबई, साउथ अफ्रीका, मालवी, जिम्बाबे, ऑस्ट्रेलिया की राजधानी सिडनी, हॉलैंड, इराक की राजधानी बगदाद, नेपाल आदि के अलावा मुल्क़ भर की मशहूर खानकाहों, दरगाहों व मदरसों में भी कुल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी।
ये भी पढ़ें
विदेशी उलेमा करेंगे शिरकत
आला हजरत के 100वे उर्स में शामिल होने के लिए देश-विदेश के लाखों जायरीन बरेली पहुचेंगे। इसके साथ ही दुनिया के कई देशों से उलेमा भी उर्स में शामिल होने के लिए बरेली आएँगे। विदेशी उलेमा और जायरीन उर्स में शिरकत करने के लिए 26 अक्टूबर से बरेली पहुँचना शुरू हो जाएंगे। जिसमे कई चोटी के उलेमा व शोहरा के भी पहुँचने की सूचना दरगाह के सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी को मिल रही है।
ये भी पढ़ें
Published on:
14 Oct 2018 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
