16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

126873 करोड़ से बरेली मंडल में लगेंगे 1157 उद्योग, एमओयू साइन होने के बाद पकड़ी रफ्तार

मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंडलायुक्त ने उद्योग बंधु की समस्याओं का कराया समाधान, समय सीमा तय बरेली। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को मंडल स्तरीय उद्योग बंधु समिति एवं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में हुई। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 की अद्यतन प्रगति पर चर्चा की गई। संयुक्त आयुक्त उद्योग ने बताया 126873.363 करोड़ रुपये से बरेली मंडल में 1157 उद्योग लगेंगे। एमओयू साइन होने के बाद से रफ्तार पकड़ ली गई है। 399 इकाईयों से 35975.196 करोड़ का निवेश होन है।

less than 1 minute read
Google source verification
comm.jpg

मेगा फूड पार्क में दूर हुई बिजली की समस्या, 33/11 केवी उप केंद्र स्थापित

मेगा फूड पार्क की स्थापना को लेकर यूपीसीडा के प्रबन्धक ने बताया कि मेगा फूड पार्क में 33/11 केवी उपकेंद्र का काम पूरा हो गया है। मण्डलायुक्त ने 20 अगस्त तक हैण्डओवर करने के लिए अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिए है।

मेगा फूड पार्क में 67 भूखंड आवंटित, जल्द होगा विकसित

मेगा फूड पार्क में कुल 67 भूखण्ड आवंटित किए जा चुके है। शेष 62 भूखण्डों में 37 भूखण्डों के साइट प्लान उपलब्ध न होने के कारण निवेश मित्र पोर्टल पर आवंटन के लिए अपलोड नहीं किए जा सके। ट्रांसपोर्ट नगर में अग्निशमन केन्द्र की स्थापना के सम्बन्ध में बीडीए (बरेली विकास प्राधिकरण) के सचिव ने बताया कि प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। 25 भूखण्ड आवंटन के लिए निवेश मित्र पोर्टल पर उपलब्ध है।

पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से आईटी पार्क की सुविधाओं के बारे में दी जानकारी

बरेली में साफ्टवेयर पार्क के निर्माण के सम्बन्ध में एसटीपीआई लखनऊ के एडिशनल डायरेक्टर प्रवीन कुमार द्विवेद्वी ने पॉवर प्वाइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से उद्यमियों को आईटी पार्क में मिलने वाली सुविधाओं एवं सरकार द्वारा दिए जाने वाले वित्तीय प्रोत्साहनों की जानकारी दी। बैठक में आईजी डॉ राकेश कुमार सिंह, डीएम शिवाकान्त द्विवेदी, अपर आयुक्त प्रशासन अरूण कुमार, बीडीए सचिव योगेन्द्र कुमार, संयुक्त आयुक्त उद्योग सर्वेश्वर शुक्ला, उपायुक्त उद्योग शाहजहांपुर अनुराग यादव, उपायुक्त उद्योग पीलीभीत आत्मदेव शर्मा, एडिशनल डायरेक्टर एसटीपीआई लखनऊ प्रवीन कुमार द्विवेद्वी, क्षेत्रीय प्रबन्धक मंसूर कटियार आदि उपस्थित रहे।