
बरेली। शहर के डलावघर अब स्वच्छता का संदेश देंगे, जैसे इंदौर में किया गया है। शहर में डलावघरों पर पड़े कूड़े और बार-बार आग लगने की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मेयर डॉ. उमेश गौतम ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को इस दिशा में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मेयर ने कहा कि हर महीने एक दिन विशेष अभियान चलाकर डलावघर पूरी तरह साफ किए जाएं ताकि एक भी कूड़े का अंश न दिखे। मंगलवार रात को मेयर ने डेलापीर पर डलावघर का जायजा लिया। जहां से करीब 150 टन कूड़ा हटाया गया था।
अभियान की शुरुआत मेयर ने सोमवार शाम इंद्रा मार्केट से की। जहां कूड़ा लंबे समय से जमा था और बार-बार आग लगने की शिकायतें मिल रही थीं। मेयर ने डलावघर को पूरी तरह साफ करवा दिया और अधिकारियों को चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी लापरवाही की शिकायत मिलने पर शासन को सख्त कार्रवाई की सिफारिश की जाएगी। वहां करीब 200 टन कूड़ा था।
मेयर डा. उमेश गौतम ने मंडी समिति से आने वाले कूड़े को सीधे बाकरगंज डलावघर भेजने के आदेश दिए हैं। मेयर ने स्पष्ट किया कि अगर मंडी का कूड़ा डलावघर पर दोबारा पाया गया तो जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसी दौरान मंडी से कूडे़ से भरी ट्राली वहां पहुंच गई। जिस पर मेयर ने कहा कि कूड़ा बाकरगंज ही जायेगा। ठेकेदार ने डेलापीर पर कूड़ा डाला तो उस पर एफआईआर कराई जायेगी। निरीक्षण के दौरान उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संचित शर्मा, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एमपीएस राठौर और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
Published on:
12 Nov 2024 09:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
