17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

20 ग्राम पंचायत सचिवों और विकास अधिकारियों का तबादला,डीडीओ और डीपीआरओ ने दिए निर्देश

जिला प्रशासन ने ग्राम्य विकास विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 20 ग्राम पंचायत सचिवों और ग्राम विकास अधिकारियों के तबादले किए हैं। यह आदेश डीडीआरओ कमल किशोर और जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) दिनेश कुमार द्वारा जारी किए गए। इनमें 10 ग्राम पंचायत अधिकारियों के तबादले डीपीआरओ द्वारा और 10 ग्राम विकास अधिकारियों के स्थानांतरण डीडीओ द्वारा किए गए हैं।

20 ग्राम पंचायत सचिवों और विकास अधिकारियों का तबादला (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। जिला प्रशासन ने ग्राम्य विकास विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 20 ग्राम पंचायत सचिवों और ग्राम विकास अधिकारियों के तबादले किए हैं। यह आदेश डीडीआरओ कमल किशोर और जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) दिनेश कुमार द्वारा जारी किए गए। इनमें 10 ग्राम पंचायत अधिकारियों के तबादले डीपीआरओ द्वारा और 10 ग्राम विकास अधिकारियों के स्थानांतरण डीडीओ द्वारा किए गए हैं।

स्थानांतरित ग्राम पंचायत सचिवों की सूची:


  1. पुष्पेंद्र सिंह – नवाबगंज से शेरगढ़




  2. शशांक सक्सेना – भोजीपुरा से आलमपुर जाफराबाद




  3. शेर सिंह – फतेहगंज पश्चिमी से क्यारा




  4. राहुल राना – शेरगढ़ से फतेहगंज पश्चिमी




  5. काजल – नवाबगंज से भोजीपुरा




  6. गजेंद्र पाल – मीरगंज से बिथरी चैनपुर




  7. अजय कुमार – मझगवां से आलमपुर जाफराबाद




  8. शिखर गुप्ता – बिथरी चैनपुर से भोजीपुरा




  9. इमरान अली – फरीदपुर से भुता




  10. मोहम्मद अमजद – नवाबगंज से दमखोदा

ग्राम विकास अधिकारियों के तबादले इस प्रकार हैं:


  1. अजय वंश – विवरी से भुता




  2. अजय कुमार – शेरगढ़ से रामनगर




  3. राजू सिंह – भदपुरा से नवाबगंज




  4. अतुल सक्सेना – फतेहगंज पश्चिमी से भोजीपुरा




  5. बृजेश कुमार – भुता से भदपुरा




  6. ओमेंद्र कुमार – बहेड़ी से मीरगंज




  7. पीयूष कांत गौतम – मीरगंज से फतेहगंज पश्चिमी




  8. सुरेंद्र पाल – भुता से मझगवां




  9. श्वेता – फतेहगंज पश्चिमी से मोरगंज




  10. विजय सिंह – फरीदपुर से भुता

सेवानिवृत्त अधिकारी ऑफिस से संबद्ध

डीपीआरओ ने आलमपुर जाफराबाद में तैनात एडीओ पंचायत रामकुमार उपाध्याय को 30 जून को सेवानिवृत्ति से पहले कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत यह निर्णय लिया गया है ताकि सेवानिवृत्ति पूर्व औपचारिकताएं समय पर पूरी की जा सकें