बरेली। जिला प्रशासन ने ग्राम्य विकास विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 20 ग्राम पंचायत सचिवों और ग्राम विकास अधिकारियों के तबादले किए हैं। यह आदेश डीडीआरओ कमल किशोर और जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) दिनेश कुमार द्वारा जारी किए गए। इनमें 10 ग्राम पंचायत अधिकारियों के तबादले डीपीआरओ द्वारा और 10 ग्राम विकास अधिकारियों के स्थानांतरण डीडीओ द्वारा किए गए हैं।
डीपीआरओ ने आलमपुर जाफराबाद में तैनात एडीओ पंचायत रामकुमार उपाध्याय को 30 जून को सेवानिवृत्ति से पहले कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत यह निर्णय लिया गया है ताकि सेवानिवृत्ति पूर्व औपचारिकताएं समय पर पूरी की जा सकें
Published on:
14 Jun 2025 11:00 am