26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ दिल्ली चंडीगढ़ काशी प्रयागराज जाने वाली 22 स्पेशल ट्रेन भरेंगे रफ्तार, जानें टाइमिंग

बरेली होकर दिल्ली, चंडीगढ़, लखनऊ, काशी, प्रयागराज जाने वाली 22 स्पेशल ट्रेने आज से रफ्तार भरेंगी। मंगलवार रात से उनका शेड्यूल जारी हो रहा है। अभी तक यह ट्रेनें बंद चल रहीं थीं। इसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

2 min read
Google source verification

बरेली। बरेली होकर दिल्ली, चंडीगढ़, लखनऊ, काशी, प्रयागराज जाने वाली 22 स्पेशल ट्रेने आज से रफ्तार भरेंगी। मंगलवार रात से उनका शेड्यूल जारी हो रहा है। अभी तक यह ट्रेनें बंद चल रहीं थीं। इसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। रेलवे ने अब इन सभी ट्रेनों को अपनी फुल स्पीड से चलाने की तैयारी पूरी कर ली है।

रोजा में मेगा ब्लॉक के चलते बंद हुई थी ट्रेने

रोजा में जुलाई के पहले सप्ताह से मेगा ब्लॉक शुरू हुआ था। 20 से 31 जुलाई तक ट्रेनों का निरस्तीकरण और डायवर्जन किया गया। इससे बरेली होते हुए गुजरने
वाली 54 ट्रेनें प्रभावित रहीं। रोजाना औसतन 10-12 हजार यात्रियों ने परेशानी झेली। ब्लॉक के कारण निरस्त रहीं 16 ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है। 22 ट्रेनों का संचालन मंगलवार से शुरू हो जाएगा।

इन ट्रेनों की आज से होगी शुरुआत

22423/24 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस, 14235/36 बरेली- वाराणसी एक्सप्रेस, 14307/08 बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस, 15043/44 लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस, 15119/20 जनता एक्सप्रेस, 14241/42 नौचंदी एक्सप्रेस, 13257/58 जनसाधारण एक्सप्रेस, 15011/12 लखनऊ-चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस, 15075/76 त्रिवेणी एक्सप्रेस, 15127/28 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, 15531/32 सहरसा-अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस।

लंबी दूरी की शेष 14 ट्रेनें बुधवार और बृहस्पतिवार से रफ्तार भरने लगेंगी। वहीं, रोक-रोककर चलाई जा रहीं दो ट्रेनों का संचालन भी नियमित हो जाएगा। इसी माह रक्षाबंधन और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। निरस्त ट्रेनों

दो दिनों में इनका भी शुरु हो जाएगा संचालन 15211/12 जननायक एक्सप्रेस,
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि रोजा में रिमॉडलिंग का काम पूरा हो गया है। सात अगस्त तक सभी ट्रेनों का संचालन सामान्य रूप से शुरू हो जाएगा।
सात अगस्त से 15623/24 भगत की कोठी-कामख्या एक्सप्रेस, 22453/54 राज्यरानी एक्सप्रेस, 15073/74 त्रिवेणी एक्सप्रेस, 12203/04 गरीबरथ एक्सप्रेस और आठ अगस्त से 14617/18 जनसेवा एक्सप्रेस, 12407/08 कर्मभूमि एक्सप्रेस भी रफ्तार भरने लगेंगी।

आठ और नौ अगस्त को निरस्त रहेगी डबल डेकर एक्सप्रेस

लखनऊ जंक्शन की लाइन नंबर तीन पर मरम्मत कार्य के कारण रेलवे ने आठ और नौ अगस्त को 12583/84 लखनऊ-आनंद विहार-लखनऊ डबल डेकर एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया है। ब्लॉक के कारण कुछ अन्य ट्रेनें भी प्रभावित होंगी, लेकिन इनका संचालन बरेली होते हुए नहीं किया जाता है।