28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली भोजीपुरा और पीलीभीत के ट्रैक पर मंगलवार से रफ्तार भरेंगी इज्जतनगर मंडल की 22 ट्रेनें,

पीलीभीत- भोजीपुरा और पीलीभीत-शाहगढ़ ट्रैक पर मंगलवार से 22 ट्रेनें रफ्तार भरेंगी। रेलवे की इंजीनियरिंग टीम 300 से अधिक कर्मचारियों के साथ ट्रैक को सुधारने के काम में जुटी है।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। पीलीभीत- भोजीपुरा और पीलीभीत-शाहगढ़ ट्रैक पर मंगलवार से 22 ट्रेनें रफ्तार भरेंगी। रेलवे की इंजीनियरिंग टीम 300 से अधिक कर्मचारियों के साथ ट्रैक को सुधारने के काम में जुटी है। एक सप्ताह पहले भारी बारिश, बाढ़ से इज्जतनगर रेल मंडल के चारों रेलखंड लालकुआं-काशीपुर, पीलीभीत-टनकपुर, पीलीभीत- शाहगढ़ और पीलीभीत-शाहजहांपुर रेलखंड पर ट्रैक पानी के बहाव से टूट गए थे।

भारी बारिश और बाढ़ से बंद थे रेलवे ट्रैक

पीलीभीत- शाही-भोजीपुरा और पीलीभीत- शाहगढ़ रूट का संचालन बंद चल रहा है। मुख्य इंजीनियर और डीआरएम रेखा यादव ने शाही-भोजीपुरा और शाहगढ़ में उस जगह का निरीक्षण किया, जहां बाढ़ के पानी से तेज बहाव में ट्रैक बह गया था। मुरादाबाद-लालकुआं मंगलवार तक दोनों जगह काम पूरा होने की उम्मीद है। करीब 300 कर्मचारियों के सहयोग से हाईटेक मशीनों से ट्रैक को तैयार किया जा रहा है। पहले इंजन और मालगाड़ी का नव निर्मित ट्रैक पर संचालन करके देखा जाएगा। ट्रायल सफल होने पर यात्री ट्रेनों का आवागमन शुरू करा दिया जाएगा।

अभी तक इन ट्रेनों को किया गया निरस्त

14 एवं 16 जुलाई- 05328 लालकुआं-बरेली सिटी

15 जुलाई-05327 बरेली

सिटी-लालकुआं

15 जुलाई-05364

लालकुआं-मुरादाबाद

14 एवं 16 जुलाई-05363

ये ट्रेनें अभी तक चल रहीं हैं रद्द

05329/05330 बरेली सिटी- पीलीभीत-बरेली सिटी

■ 05385/05386 बरेली सिटी- पीलीभीत-बरेली सिटी

■ 05339/05340 बरेली सिटी- पीलीभीत-बरेली सिटी

■ 05321/05322 बरेली सिटी- टनकपुर-बरेली सिटी

■ 05311/05312 बरेली सिटी- पीलीभीत-बरेली सिटी

05062/05061 टनकपुर- मथुरा-टनकपुर

■ 05097/05098 टनकपुर- दौराई-टनकपुर

■ 05060/05059 लालकुआं- हावड़ा-लालकुआं (वाया मैलानी)

■ 05073/05074 त्रिवेणी एक्सप्रेस

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग