
ठगों ने आधार कार्ड और जरूरी दस्तावेज लेकर दिल्ली के एक बैंक में ट्रांसफर की रकम
पीलीभीत बाईपास रोड के रहने वाले सत्य प्रकाश पेपर कप, प्लेट और दोहोने बनाने की मशीन बनाने और बेचने का काम करते हैं। उनका बालजती कुआं नवादा सेखान में ऑफिस है। कारोबारी ने बताया कि कुछ दिन पहले अतुल पांडे और विक्रम देव नाम के दो युवकों ने उनसे मुलाकात की। दोनों युवकों ने खुद को कोटक महिंद्रा बैंक का सेल्स एग्जीक्यूटिव बताया। दोनों आरोपियों ने कारोबारी और उनके बेटे प्रदीप को बैंक में खाता खुलवाने और उसमें लाखों रुपये की लिमिट दिलाने का झांसा दिया। खाता खुलवाने और लिमिट दिलाने के नाम पर दोनों आरोपियों ने कारोबारी से उनके पहचान पत्र ब्लैंक चेक और जरूरी दस्तावेज ले लिए। दोनों आरोपियों ने कारोबारी के चेक के जरिए चार लाख दस हजार रुपये दिल्ली के एक बैंक में सिद्धू कुमार नाम के युवक के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। घटना की जानकारी होने पर कारोबारी ने पेमेंट होल्ड करा कर एसएसपी से पूरे मामले की शिकायत की। एसएससी के आदेश पर बारादरी पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।
पिता पुत्र की सतर्कता आई काम, तीन लाख 50 हजार रुपये का ट्रांजैक्शन होने से बचा
कारोबारी सत्य प्रकाश ने बताया कि 3 जून की दोपहर एक बजे उनके और उनके बेटे प्रदीप भारद्वाज के मोबाइल फोन के नेटवर्क चले गए। उन्हीं दोनों फोन के नेटवर्क गए थे जो उनकी फर्म और बैंक में लिंक थे। इसी को लेकर कारोबारी और उनके बेटे को शक हुआ तुरंत ही उन्होंने जियो और आइडिया कंपनी के ऑफिस में जाकर संपर्क किया। जहां उन्हें बताया गया कि उनका नंबर बंद करा दिया गया है। जिसके बाद दोनों बैंक पहुंचे जहां उन्हें लाखों रुपये ट्रांसफर होने की जानकारी मिली। उन्होंने तुरंत ही बैंक मैनेजर से मिलकर पूरे मामले की जानकारी दी और तीन लाख 50 हजार रुपये होल्ड करा दिया।
मोबाइल कंपनियों के कर्मचारियों पर भी मिलीभगत का आरोप
कारोबारी ने बारादरी थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे में बताया है कि उनके आइडिया और जिओ के नंबर अचानक बिना किसी कारण के बंद कर दिए। जबकि उन्होंने अपने नंबर बंद कराने के लिए कोई भी शिकायत नहीं की थी। उन्होंने बताया कि दोनों मोबाइल कंपनियों के कर्मचारी ठगों के साथ मिले हुए यही वजह है, कि उनके मोबाइल फोन बंद कर दिए। ताकि बैंक से लाखों रुपए निकलने का मोबाइल पर मैसेज ना पहुंचे।
Published on:
24 Jun 2023 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
