बरेली। बारादरी क्षेत्र में एक व्यापारी से तमंचे के बल पर जबरन 40 लाख रुपये के चेक साइन कराने और बाद में उन्हीं चेकों की तारीख बदलकर बैंक में जमा करने का मामला सामने आया है। पीड़ित हफीज अहमद ने आरोप लगाया है कि आरोपी अब उस पर मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर 60 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे हैं।
बारादरी के आकाशपुरम विस्तार निवासी पीड़ित हफीज अहमद ने बताया कि 25 दिसंबर 2021 को बुखारपुरा निवासी करामत उल्लाह खां उर्फ मुन्ना, उसकी पत्नी रानी और बेटा शारिक उनके घर में घुस आए थे। आरोप है कि इन लोगों ने तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और सात चेकों पर जबरन हस्ताक्षर करा लिए। इनमें छह चेक तीन-तीन लाख रुपये और एक चेक चार लाख रुपये का था, जिनकी कुल राशि 40 लाख रुपये थी।
इस मामले में पहले ही 22 मई 2023 को बारादरी में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजकर चार्जशीट न्यायालय में दाखिल कर दी थी। अब हफीज का आरोप है कि करामत उल्लाह खां और उसके परिवार वालों ने उन्हीं चेकों की तारीख 25.12.2021 से बदलकर 25.12.2024 कर दी और उन्हें धोखा देने की नीयत से बैंक ऑफ बड़ौदा, जगतपुर शाखा में पेश कर दिया। मामला तब सामने आया जब करामत उल्लाह की ओर से अधिवक्ता के माध्यम से एक कानूनी नोटिस भेजा गया।
हफीज अहमद का यह भी कहना है कि आरोपी अब उस पर मुकदमे का दबाव बनाकर 60 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे हैं। पीड़ित ने इस संबंध में बारादरी थाने में तहरीर दी है। बारादरी पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडे का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
संबंधित विषय:
Updated on:
18 Jun 2025 05:02 pm
Published on:
18 Jun 2025 05:01 pm