12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

55 हजार से ज्यादा किसानों को सिखाए गए आय दोगुनी करने के गुर

बरेली में किसान पाठशाला का आयोजन कर किसानों को आय दोगुनी करने के तरीके बताए गए।

2 min read
Google source verification
kisan pathshala

kisan pathshala

बरेली। प्रधानमंत्री की मंशा है कि किसानों की आय 2022 तक दोगुनी हो जाए जिसके लिए न सिर्फ सरकार द्वारा किसानों के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं बल्कि किसानों को उन्नत खेती की जानकारी देने के लिए किसान पाठशाला का आयोजन भी किया जा रहा है। किसानों की आय दोगुनी करने के लिए जिले में भी 278 ग्राम पंचायतों में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। दो चरणों मे लगी किसान पाठशाला का बुधवार को समापन हो गया। इन दो चरणों में 55 हजार से ज्यादा किसानों को उन्नत खेती की ट्रेनिंग दी गई साथ ही किसानों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई।

55 हजार से ज्यादा किसानों ने ली ट्रेनिंग
द मिलियन फार्मर्स स्कूल (किसान पाठशाला) के तहत 21 जून से 23 जून और 25 जून से 27 जून दो चरणों मे किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। दो घण्टे की ये पाठशाला जिले की 278 ग्राम पंचायतों में आयोजित की गई । किसान पाठशाला के प्रथम मॉड्यूल में 27407 किसानों एवं द्वितीय मॉड्यूल में 28114 किसानों यानी कुल 55521 किसानों द्वारा प्रतिभाग कर प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।

अफसरों द्वारा दी गई जानकारी
किसान पाठशाला में कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को उन्नत कृषि हेतु उनको गहरी जुताई, मेड़बन्दी, हरी एवं कम्पोस्ट खाद, वर्मी कम्पोस्ट, खेत की तैयारी, जलवायु क्षेत्र के अनुसार कृषि की उन्नत प्रजाति का चयन, बीज शोधन एवं कृषि लागत को कम करने के लिए बुवाई के अद्यतन उपायों एवं फसल सुरक्षा के विषय में जानकारी दी गई । पाठशाला में कृषि, पशुपालन, उद्यान, मत्स्यपालन विभाग के अधिकारियों द्वारा कृषको को जोखिम कम करते हुए आय बढाने के लिए कृषि विविधीकरण के लाभ के बारे में जानकारी दी गई । इसके अतिरिक्त भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से किसान हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी/देय अनुदान एवं पात्रता की शर्तो से भी किसानों को अवगत कराया गया।