
बेटी को फोन पर बात करते देख दंग रह गया पिता
इज्जतनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली 14 वर्षीय छात्रा कक्षा नौ की छात्रा है। फरीदपुर के राना कॉलोनी निवासी गौरव ने छात्रा को प्रेमजाल में फंसा लिया। आरोपी छात्रा को कई बार स्कूल बंक कराकर अपने साथ राना कालोनी में दोस्त अजय के घर ले गया। यहां आरोपी ने छात्रा के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। 30 जून को छात्रा के पिता मजदूरी करके घर जल्दी पहुंच गए थे। इस दौरान छात्रा के पिता ने बेटी को फोन पर बात करते हुए देख लिया था। पूछताछ करने पर छात्रा ने पूरी घटना माता और पिता को बताई थी। इसके बाद छात्रा को लेकर उसके पिता आरोपी के घर पहुंचे। यहां उन्होंने घटना का विरोध किया और बाद में दोनों की शादी करने की बात कही। आरोप है इसी को लेकर आरोपी गौरव उसका भाई यशपाल और उसकी मां भड़क गए। उन्होंने पीड़िता और उसके पिता के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर उन्हें घर से निकाल दिया। इस मामले में पीड़िता के पिता की शिकायत पर फरीदपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
Published on:
09 Jul 2023 03:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
