2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली कॉलेज में नो एंट्री में बुलेट से धड़धड़ करते हुए परीक्षा कक्ष पहुंची छात्रा, छात्र नेता का वीडियो वायरल, जाने मामला

बरेली कॉलेज में परीक्षा के दौरान सुरक्षा मानकों की धज्जियां उड़ती नजर आईं, जब एक छात्र नेता ने एक छात्रा को बुलेट मोटरसाइकिल पर बैठाकर सीधे परीक्षा कक्ष तक पहुंचा दिया।

2 min read
Google source verification
Play video

बरेली कॉलेज में नो एंट्री में बुलेट से धड़धड़ करते हुए परीक्षा कक्ष पहुंची छात्रा(फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली | बरेली कॉलेज में परीक्षा के दौरान सुरक्षा मानकों की धज्जियां उड़ती नजर आईं, जब एक छात्र नेता ने एक छात्रा को बुलेट मोटरसाइकिल पर बैठाकर सीधे परीक्षा कक्ष तक पहुंचा दिया।

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे कॉलेज की परीक्षा व्यवस्था और अनुशासन पर सवाल उठने लगे हैं।

वायरल वीडियो में क्या है

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सोमवार को शाम की पाली में परीक्षा शुरू होने से महज 5 मिनट पहले बीकॉम ब्लॉक के पास एक बुलेट आकर रुकी। बाइक चला रहा युवक खुद को छात्र नेता बता रहा था। वह छात्रा को बुलेट से उतारकर सीधे परीक्षा कक्ष के गेट तक ले गया। कोई चेकिंग नहीं हुई और न ही किसी ने रोका।

यह पूरी घटना एक छात्र ने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी, जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कॉलेज में सुरक्षा की कोई प्रभावी व्यवस्था नहीं है।


कॉलेज प्रशासन की प्रतिक्रिया

मामला सामने आने के तुरंत बाद कॉलेज प्राचार्य डॉ. आर.एन. सिंह ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं।
चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे ने बताया:

"यह एक गंभीर अनुशासनहीनता का मामला है। वीडियो की पुष्टि हो रही है। छात्र नेता की पहचान की जा रही है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। छात्रा से भी पूछताछ की जाएगी कि वह मोटरसाइकिल से कक्ष तक कैसे पहुंची।"


सुरक्षा पर गंभीर सवाल

क्या कॉलेज में प्रवेश और चेकिंग की कोई व्यवस्था नहीं है?

परीक्षा केंद्र में बाहरी व्यक्ति को एंट्री कैसे मिल गई?

क्या छात्र राजनीति के नाम पर नियमों को तोड़ा जा रहा है?

जांच रिपोर्ट का इंतजार

कॉलेज प्रशासन ने संबंधित केंद्राध्यक्ष से रिपोर्ट तलब की है। माना जा रहा है कि 24 घंटे के भीतर पूरी जांच रिपोर्ट प्राचार्य को सौंपी जाएगी। इस रिपोर्ट के आधार पर जिम्मेदार छात्र नेता और छात्रा पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग