बरेली | बरेली कॉलेज में परीक्षा के दौरान सुरक्षा मानकों की धज्जियां उड़ती नजर आईं, जब एक छात्र नेता ने एक छात्रा को बुलेट मोटरसाइकिल पर बैठाकर सीधे परीक्षा कक्ष तक पहुंचा दिया।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे कॉलेज की परीक्षा व्यवस्था और अनुशासन पर सवाल उठने लगे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सोमवार को शाम की पाली में परीक्षा शुरू होने से महज 5 मिनट पहले बीकॉम ब्लॉक के पास एक बुलेट आकर रुकी। बाइक चला रहा युवक खुद को छात्र नेता बता रहा था। वह छात्रा को बुलेट से उतारकर सीधे परीक्षा कक्ष के गेट तक ले गया। कोई चेकिंग नहीं हुई और न ही किसी ने रोका।
यह पूरी घटना एक छात्र ने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी, जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कॉलेज में सुरक्षा की कोई प्रभावी व्यवस्था नहीं है।
मामला सामने आने के तुरंत बाद कॉलेज प्राचार्य डॉ. आर.एन. सिंह ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं।
चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे ने बताया:
"यह एक गंभीर अनुशासनहीनता का मामला है। वीडियो की पुष्टि हो रही है। छात्र नेता की पहचान की जा रही है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। छात्रा से भी पूछताछ की जाएगी कि वह मोटरसाइकिल से कक्ष तक कैसे पहुंची।"
क्या कॉलेज में प्रवेश और चेकिंग की कोई व्यवस्था नहीं है?
परीक्षा केंद्र में बाहरी व्यक्ति को एंट्री कैसे मिल गई?
क्या छात्र राजनीति के नाम पर नियमों को तोड़ा जा रहा है?
कॉलेज प्रशासन ने संबंधित केंद्राध्यक्ष से रिपोर्ट तलब की है। माना जा रहा है कि 24 घंटे के भीतर पूरी जांच रिपोर्ट प्राचार्य को सौंपी जाएगी। इस रिपोर्ट के आधार पर जिम्मेदार छात्र नेता और छात्रा पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है।
संबंधित विषय:
Updated on:
17 Jun 2025 04:31 pm
Published on:
17 Jun 2025 11:14 am