बरेली। इज्जतनगर क्षेत्र में एक युवती के साथ खुलेआम छेड़छाड़ और अश्लील हरकतों का मामला सामने आया है। युवती के भाई द्वारा विरोध करने पर कुछ लोगों ने उसे पीट-पीटकर घायल कर दिया। घटना मंगलवार शाम की है। पीड़ित युवक ने इज्जतनगर थाने में तहरीर देकर छह लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित ने बताया कि मंगलवार शाम करीब सात बजे वह अपनी बहन के साथ गांव के पास स्थित किराना स्टोर पर सामान लेने जा रहा था। तभी गांव के ही उवैस पुत्र सरवर और उसका भाई परवेज पुत्र सरवर रास्ते में आ गए। आरोप है कि दोनों ने उसकी बहन के साथ अश्लील बातें कीं और फिर जबरदस्ती छेड़छाड़ करने लगे।
रास्ते में रोकर छेड़छाड़, विरोध पर मारपीट
पीड़ित के अनुसार, उवैस ने उसकी बहन के शरीर को गलत तरीके से छूने की कोशिश की और सीने पर हाथ मारा। जब आसिफ और उसकी बहन ने इसका विरोध किया तो दोनों आरोपियों ने उन्हें गालियां दीं और मारपीट शुरू कर दी। आरोपी परवेज ने फोन कर अपने अन्य परिजनों और साथियों को मौके पर बुला लिया। कुछ ही देर में अख्तर खां पुत्र गर्वनर खां, जावेद पुत्र अख्तर, साजिद पुत्र अख्तर, बबुआ खां पुत्र गर्वनर खां और अरवाज पुत्र बबुआ वहां आ पहुंचे। सभी ने मिलकर आसिफ के साथ जमकर मारपीट की। आरोप है कि इन लोगों ने जातिसूचक शब्दों और गंदी-गंदी गालियों का भी इस्तेमाल किया। साथ ही जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए।
रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना से सहमे पीड़ित परिवार ने तत्काल इज्जतनगर थाने पहुंचकर पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पीड़ितों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
संबंधित विषय:
Published on:
11 Jun 2025 02:20 pm