scriptसिविल लाइंस घर से सामान लेने निकले किराना व्यापारी को बाइक ने मारी टक्कर, अस्पताल में तोड़ा दम | Patrika News
बरेली

सिविल लाइंस घर से सामान लेने निकले किराना व्यापारी को बाइक ने मारी टक्कर, अस्पताल में तोड़ा दम

कोतवाली थाना क्षेत्र में घर से दुकान का सामान लेने निकले बुजुर्ग को बुलेट सवार ने टक्कर मार दी, जिसमें बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया।

बरेलीNov 20, 2024 / 06:03 pm

Avanish Pandey

रोते बिलखते मृतक राकेश के परिजन

बरेली। कोतवाली थाना क्षेत्र में घर से दुकान का सामान लेने निकले बुजुर्ग को बुलेट सवार ने टक्कर मार दी, जिसमें बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करायाए जहां बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई।

बुलेट छोड़कर फरार हुआ चालक

थाना कोतवाली क्षेत्र के चौपला बगिया निवासी 65 वर्षीय राकेश पुत्र छोटेलाल किराना की दुकान चलाते थे। वह बुधवार की सुबह दुकान का सामान लेने स्कूटी से शहामतगंज बाजार जा रहे थे। इस दौरान अयूब खा चौराहा के पास सामने आ रही तेज रफ्तार बुलेट सवार ने स्कूटी में टक्कर मार दी, इसमें राकेश गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चालक बुलेट को छोड़कर भाग गया। पुलिस ने बुलेट कब्जे में ले ली है। बताया यह भी जा रहा है कि राकेश की पत्नी बाला देवी की बीमारी के चलते 2 महीने पहले मौत हो चुकी है। हादसे में राकेश की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

स्कूटी से शाहमतगंज बाजार सामान लेने गए थे राकेश

परिजनों ने बताया कि वह घर से शहामत गंज बाजार जाने की बात कहकर निकले थे, इसी बीच हिंद टॉकीज के पास से रास्ते में उन्हें बुलेट सवार युवक ने टक्कर मार दी, जिसमें बुजुर्ग की गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां अस्पताल के डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Hindi News / Bareilly / सिविल लाइंस घर से सामान लेने निकले किराना व्यापारी को बाइक ने मारी टक्कर, अस्पताल में तोड़ा दम

ट्रेंडिंग वीडियो