
बरेली। सीबीगंज क्षेत्र में औषिध विभाग की टीम ने गुरुवार को छापेमारी की। इस दौरान एक घर में नशीली दवाओं का जखीरा पकड़ा गया। टीम ने नारकोटिक व एलोपैथिक दवाओं को सीज कर मेडिकल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। मेडिकल संचालक बिना लाइसंेस के मेडिकल चला रहा था। पुलिस मेडिकल संचालक को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
सीबीगंज के तिलियापुर में मोहम्मद शाहरोज पुत्र हाफिज अहदम बिना लाइसेंस के मेडिकल का संचालन कर रहा था। यहां से बड़े पैमाने पर नारकोटिक नशीली दवाओं की बिक्री हो रही थी। मामला जिलाधिकारी तक पहुंच उसके बाद औषधि टीम को निर्देश दिए गए। टीम ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को शाम 4 बजे मेडिकल संचालक के घर छापेमारी की। जिसमें करीब 4 लाख नारकोटिक व एलोपैथिक दवाएं पकड़ी गईं। इन दवाओं में एक लाख की नशीली नारकोटिक दवाएं थीं। बाकी 3 लाख की एलोपैथिक प्रकार की दवाई जब्त की गई हैं।
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार व औषधि सहायक आयुक्त संदीप कुमार के निर्देश के बाद गुरुवार को टीम ने छापा मार तो दवाओं के साथ पाया गया कि मेडिकल संचालक बिना लाइसेंस के मेडिकल चला रहा था।
औषधि टीम के साथ सीबीगंज पुलिस ने छापेमारी की। जिसमें मेडिकल संचालक शाहरोज को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस जेल भेजने की तैयारी कर रही है। शुक्रवार को कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा।
Published on:
28 Nov 2024 09:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
