9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सिविल लाइंस में चूहे ने गायब करवा दी आधे शहर की बिजली, फ्लैश ओवर होने से हुए लोकल फाल्ट, जाने मामला

शहर की बिजली व्यवस्था सोमवार को पूरी तरह लड़खड़ा गई। सिविल लाइंस सबस्टेशन में एक चूहे के पैनल में घुसने से फ्लैशओवर हुआ, जिससे ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (डीटीआई) की बिजली सुबह 11:30 बजे तक ठप रही। बिजली न होने से ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े काम ठप पड़ गए और सैकड़ों आवेदकों को घंटों इंतजार करना पड़ा।

सिविल लाइंस में चूहे ने करवा दिया फ्लैशओवर, डीटीआई समेत आधे शहर की बिजली गुल (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। शहर की बिजली व्यवस्था सोमवार को पूरी तरह लड़खड़ा गई। सिविल लाइंस सबस्टेशन में एक चूहे के पैनल में घुसने से फ्लैशओवर हुआ, जिससे ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (डीटीआई) की बिजली सुबह 11:30 बजे तक ठप रही। बिजली न होने से ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े काम ठप पड़ गए और सैकड़ों आवेदकों को घंटों इंतजार करना पड़ा।

वहीं, रामपुर गार्डन और मिशन सबस्टेशन की 33 केवी लाइन में फॉल्ट आने से भी बिजली आपूर्ति बाधित रही। इसके साथ ही लोकल फाल्ट और ट्रिपिंग ने पूरे शहर में बिजली संकट को और गहरा दिया।


शहर के कई इलाकों में बिजली गुल, लोग परेशान

सुबह 7 बजे संजयनगर बाईपास फीडर ट्रिप होने से एक घंटे तक बिजली गुल रही।

मुंशीनगर, बड़ी बमनपुरी, शांति विहार, वीर सावरकर नगर, रामगंगा नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, हरुनगला, कुतुबखाना, शाहदाना, सीबीगंज, नकटिया, जगतपुर, इज्जतनगर, लोहिया विहार, सनसिटी, बाकरगंज, राजेंद्र नगर सहित दर्जनों इलाकों में फेस मिसिंग, ट्रिपिंग और फाल्ट की समस्या रही।


बारिश के बाद और बिगड़ा सिस्टम

सोमवार रात 8 बजे बारिश के बाद हालात और बिगड़ गए।

डीडीपुरम, शास्त्री मार्केट, दर्जी चौक, रजत विहार कॉलोनी, बड़ा बाजार जैसे प्रमुख इलाकों में भी ट्रिपिंग के कारण बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई।

सिविल लाइंस तृतीय सबस्टेशन के पास 11 हजार वोल्ट का तार टूट गया, जिससे शाम 5 बजे से बिजली गुल हो गई।

शाम 6 बजे मिशन और रामपुर गार्डन की 33 केवी लाइन फिर फेल हो गई, जिससे एक घंटे तक अंधेरा छाया रहा।

शाम 7 बजे ट्रांसफार्मर में डियू उड़ गया, जिससे सिविल लाइंस के कई हिस्से अंधेरे में डूब गए।


फाल्ट ठीक करते दिखे कर्मचारी, लेकिन स्थायी समाधान नहीं

शिकायतों के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी पोल पर फाल्ट ठीक करते नजर आए, लेकिन स्थायी समाधान नहीं निकल सका। उपभोक्ताओं का कहना है कि हर बारिश के बाद या गर्मी में बिजली गुल हो जाती है, लेकिन विभाग मूलभूत सुधार नहीं कर पा रहा।