
बाजार गई महिला से उड़ा लिए 2.25 लाख के गहने (फोटो सोर्स: AI)
बरेली। बारादरी क्षेत्र के श्यामगंज इलाके में एक महिला से शातिर बदमाशों ने ठगी करते हुए उसके कीमती गहने पार कर लिए। घटना शुक्रवार शाम करीब सात बजे की है। जब पीड़िता मार्केट से घर लौट रही थीं।
इज्जतनगर के एमईएस कॉलोनी की रहने वाली जावित्री देवी के अनुसार वह श्यामगंज मार्केट से खरीदारी कर लौटने के लिए एक टेम्पो में बैठी ही थीं कि तभी 2-3 अज्ञात युवक वहां पहुंचे और बातों में उलझाकर उनका बैग ले उड़े। महिला उनके पीछे काफी दूर तक दौड़ी और पीछा किया, इसी बीच एक अन्य युवक आया और उसे डरा-धमकाकर कहा कि आसपास चोर घूम रहे हैं, इसलिए गहने संभालकर रखें।
महिला का आरोप है कि उस युवक ने चालाकी से उसका मंगलसूत्र और कानों के कुंडल उतरवाकर खुद ही उसके पर्स में रखवाए और चलने को कहा। जब महिला को शक हुआ और उसने अपना पर्स वापस मांगा तो युवक भाग निकले। पर्स खोलने पर गहने गायब मिले। गहनों की कीमत करीब 2.25 लाख रुपये बताई जा रही है।
पीड़िता ने घटना की जानकारी तुरंत अपने परिजनों को दी और फिर थाने पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। पीड़िता ने अज्ञात ठगों के खिलाफ बारादरी थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
Published on:
31 May 2025 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
