31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे कॉलोनी से 4 लाख की अफीम के साथ युवक-युवती गिरफ्तार, NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज

सुभाषनगर पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक युवक और युवती को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए दोनों आरोपी रेलवे जंक्शन की बैंक साइड, उत्तर रेलवे कॉलोनी में अफीम की डिलीवरी लेने पहुंचे थे।

less than 1 minute read
Google source verification

रेलवे कॉलोनी से 4 लाख की अफीम के साथ युवक-युवती गिरफ्तार (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। सुभाषनगर पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक युवक और युवती को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए दोनों आरोपी रेलवे जंक्शन की बैंक साइड, उत्तर रेलवे कॉलोनी में अफीम की डिलीवरी लेने पहुंचे थे। पुलिस ने मौके से करीब 3 किलो 983 ग्राम अफीम बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 4 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस ने श्रवण कुमार पुत्र राम भरोसे, निवासी नूरपुर थाना विशारतगंज, जनपद बरेली और गीता मौर्या पुत्री पप्पू मौर्या, निवासी नौहरा हसनपुर, थाना विशारतगंज, बरेली के रूप में हुई है। दोनों को मौके से दबोच लिया गया। पुलिस ने NDPS एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

साजिश महिला साथी के साथ अफीम की तस्करी की, शक से बचने की थी चाल

पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि वे ज्यादा पैसे कमाने के लालच में इस धंधे में उतरे थे। आरोपियों ने बताया कि वे अफीम किसी अनजान व्यक्ति से रेलवे स्टेशन के पीछे से लेकर आए थे और इसे फुटकर में बेचते थे। महिला साथी साथ होने की वजह से उन पर जल्दी किसी को शक नहीं होता था। दोनों के खिलाफ अब सुभाषनगर थाने में केस दर्ज किया गया है।

पुलिस टीम को सराहना

इस कार्रवाई में सुभाषनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार शर्मा, प्रमोद कुमार, राहुल शर्मा, पवन कुमार, महिला उपनिरीक्षक स्वीटी, कांस्टेबल टीनू और महिला कांस्टेबल ललिता शर्मा शामिल रहे।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग