31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निर्माणाधीन मकान में अश्लील हरकत का विरोध करने पर युवक की हत्या, सोने की चेन लूटकर आरोपी फरार

कैंट क्षेत्र में तीन युवक निर्माणाधीन मकान में दो युवतियों को लेकर आए और छत पर उनके साथ अश्लील हरकत करने लगे। पड़ोसी दंपती ने विरोध जताया।

less than 1 minute read
Google source verification

निर्माणाधीन मकान में अश्लील हरकत का विरोध करने पर युवक की हत्या (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। कैंट क्षेत्र में तीन युवक निर्माणाधीन मकान में दो युवतियों को लेकर आए और छत पर उनके साथ अश्लील हरकत करने लगे। पड़ोसी दंपती ने विरोध जताया। आरोप है कि तीनों ने पीटकर उनके पति की हत्या कर दी और सोने की चेन लूटकर भाग गए। मृतक के भाई ने कैंट थाने में दो नामजद व एक अज्ञात हत्यारे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

निर्माणधीन मकान में लड़की लेकर पहुंचे थे आरोपी

चेतना कॉलोनी निवासी सुधांशु पाठक ने पुलिस को बताया कि उनके भाई शिवशक्ति पाठक के घर के सामने निर्माणाधीन मकान है। तीन जून की रात साढ़े दस बजे नकटिया निवासी आकाश शर्मा उर्फ मेंटल, दीपक यादव और उनका अज्ञात साथी दो अनजान लड़कियों को लेकर निर्माणाधीन मकान की छत पर पहुंचे और नशे में उनके साथ अश्लील हरकत करने लगे। जब शोर-शराबा अधिक हुआ तो शिवशक्ति पाठक और उनकी पत्नी पूजा पाठक ने विरोध किया। इससे नाराज होकर तीनों शिवशक्ति के घर में घुस गए।

एफआईआर दर्ज कर आरोपियों तलाश शुरू

आरोप लगाया कि तीनों ने पीटकर शिवशक्ति की हत्या कर दी। पूजा की भी पिटाई की। तीनों आरोपी शिवशक्ति की सोने की चेन भी लूटकर ले गए। बताया जा रहा है कि आकाश शर्मा उर्फ मेंटल आपराधिक प्रवृत्ति का है। उसका क्षेत्र में आतंक है। लोग भी उसका विरोध करने से घबराते हैं। कैंट पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर तीनों की तलाश शुरू कर दी है।

इंस्पेक्टर का बयान

कैंट इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि घटना संदिग्ध है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की कोई वजह स्पष्ट न होने पर बिसरा सुरक्षित किया है। आसपास के लोगों ने भी घटना के बारे में कुछ नहीं बताया। ऐसे में विवेचना में स्थिति स्पष्ट होगी।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग