
बरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पकौड़े बेचने वाले बयान के विरोध में अनोखा प्रदर्शन किया। गुरुवार को आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष नवनीत अग्रवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने युवाओं को पकौड़े बनाने का प्रशिक्षण देकर पकौड़े बेचने की कला बताई।
पकौड़े बेचने का दिया प्रशिक्षण
आम आदमी पार्टी, बरेली के जिला अध्यक्ष नवनीत अग्रवाल ने बताया कि पिछले दिनों एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने के उनके चुनावी वायदे की याद दिलाने पर प्रधानमंत्री द्वारा देश के पढ़े लिखे युवाओं से ऑफिस और कार्यालय के बाहर दुकान लगा कर पकौड़े तल कर बेचने को एक बेहतर रोजगार की संज्ञा दी गई। आम आदमी पार्टी बरेली ने इसको संज्ञान में लेकर पढ़े लिखे युवा बेरोजगारों को उनकी डिग्री के साथ मैकनियर रोड स्थित अपने पार्टी कार्यालय में चूल्हा, कढ़ाई लगाकर आलू, प्याज की पकौड़ी बनाने तथा उनको बेचने का एक प्रशिक्षण शिविर लगाकर प्रधानमंत्री द्वारा युवाओं का मजाक व उपहास उड़ाने वाले इस बयान की खुले शब्दों में आलोचना की।
युवाओं का मनोबल टूटा
उन्होंने कहा कि सरकार से यह अपेक्षा है कि भले ही वह दो करोड़ पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार न दे पाएं लेकिन इस तरीके से उनका उपहास उड़ाने से बाज आये। युवाओं को प्रधानमंत्री के बयान से हुई वेदना को दिखाते हुए आज के इस प्रदर्शन का आयोजन हुआ तथा सरकार से यह अपेक्षा की गई कि चुनाव पूर्व किये अपने वादों को जल्द से जल्द पूरा करें एवं युवाओं का मनोबल तोड़ने वाले ऐसे बयान न दें।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर पार्टी के रोहिलखंड जोन संयोजक अरविंद अग्रवाल, जिला सचिव आशीष अरोरा, बरेली शहर विधानसभा अध्यक्ष सुभाष झा, पार्टी कार्यकर्ता विशाल सिंह, विपिन अग्रवाल एवं आतिफ खान प्रमुख रूप से उपस्थिति रहे।
Published on:
25 Jan 2018 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
