हाथरस। फिल्म पद्मावत के सिनेमाघरों में प्रदर्शन को लेकर विरोध तेज होता जा रहा है। हाथरस में भी करणी सेना और क्षत्रिय समाज के लोगों ने फिल्म पद्मावत को न दिखाए जाने की सिनेमाघर संचालकों को चेतावनी दी है। यहां के लक्ष्मी टॉकीज और माया टॉकीज में फिल्म पद्मावत को दिखाए जाने की चर्चा जोरों पर है, जिसे लेकर पुलिस ने दोनों सिनेमाघरों को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है। लक्ष्मी टाकीज पर सुबह से ही पुलिस की गाड़ियां, पुलिस फ़ोर्स पूरी तैयारी के साथ मुस्तैद है। फिलहाल लक्ष्मी टाकीज में इस फिल्म का दोपहर तीन बजे के बाद शो चालए जाने की चर्चा जोरों पर है।
पुलिस ने कसी कमर
फिल्म पद्मावत को हाथरस के लक्ष्मी टाकीज में तीन बजे के बाद का शो दिखाया जाएगा। इसको लेकर सिनेमाघर संचालक ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। फिल्म के प्रदर्शन का विरोध देखते हुए पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है। सीओ सुमन कन्नौजिया ने बताया कि हमारी ओर से पूरी तैयारियां कर ली गयी हैं। फिल्म को दिखाने के लिए पुलिस फोर्स की व्यवस्था कर ली गयी है। वहीं सिनेमा के संचालक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि फिल्म पद्मावत को दोपहर 3:42 बजे से सिनेमा घर में चलाया जाएगा। यहां किसी भी प्रकार का कोई विरोध देखने को नहीं मिल रहा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आने के बाद भय समाप्त हो गया है।