
ट्रेन
20 फरवरी तक कन्फर्म टिकट ही नहीं
बरेली होते हुए अयोध्या के लिए अयोध्या एक्सप्रेस, जम्मूतवी- कोलकाता एक्सप्रेस, गंगा-सतलुज एक्सप्रेस, योगनगरी-हावड़ा एक्स्प्रेस प्रतिदिन चलती हैं। इसके अलावा गरीब नवाज एक्सप्रेस, सरयू-यमुना एक्सप्रेस सप्ताह में तीन-तीन दिन और जलियांवाला बाग एक्सप्रेस का सप्ताह में दो दिन संचालन होता है। इन ट्रेनों में अयोध्या के लिए 20 फरवरी तक कन्फर्म टिकट नहीं हैं। अयोध्या में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे आस्था स्पेशल ट्रेनों का संचालन फरवरी के पहले सप्ताह तक स्थगित करने पर भी विचार कर रहा है।
सात फरवरी को भोजीपुरा से चलाई जाएगी ये ट्रेन
बरेली। वनबसा-टनकपुर और पीलीभीत-शाही रेल खंड के मध्य सब-वे निर्माण के लिए ब्लॉक की वजह से 11 ट्रेनें प्रभावित होंगी। ब्लॉक के दौरान 05341/05342 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत विशेष ट्रेन 31 जनवरी को निरस्त रहेगी। 05321/05322 बरेली सिटी- टनकपुर-बरेली सिटी, 05386/05329 पीलीभीत-बरेली सिटी- पीलीभीत और 05330 पीलीभीत- बरेली सिटी विशेष ट्रेनें सात फरवरी को निरस्त रहेंगी। 05321 बरेली सिटी-टनकपुर विशेष ट्रेन को 31 जनवरी को वनवसा तक चलाया जाएगा। 05322 टनकपुर-बरेली सिटी विशेष ट्रेन और 12035 टनकपुर-दिल्ली एक्सप्रेस को 31 जनवरी को वनबसा से चलाया जाएगा। 05327 बरेली सिटी-लालकुआं विशेष ट्रेन सात फरवरी को भोजीपुरा से चलाई जाएगी।
Published on:
26 Jan 2024 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
