4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

30 लाख की रिकवरी में फरार कारोबारी संजय अरोरा घर से गिरफ्तार, वारंट जारी होते ही पुलिस ने दी दबिश, अब होगी ये कार्रवाई

टैक्स की भारी भरकम रकम बकाया होने के बावजूद पेशी से लगातार बच रहे संजय अरोरा को आखिरकार प्रेमनगर पुलिस ने शुक्रवार उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर 30 लाख 12 हजार 756 रुपये का टैक्स बकाया था, जिसकी वसूली के लिए राजस्व विभाग ने पहले कई नोटिस भेजे लेकिन जब वो पेश नहीं हुआ तो कोर्ट की ओर से वारंट जारी हुआ।

2 min read
Google source verification

पुलिस की गिरफ्त में कारोबारी संजय अरोरा (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। टैक्स की भारी भरकम रकम बकाया होने के बावजूद पेशी से लगातार बच रहे संजय अरोरा को आखिरकार प्रेमनगर पुलिस ने शुक्रवार उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर 30 लाख 12 हजार 756 रुपये का टैक्स बकाया था, जिसकी वसूली के लिए राजस्व विभाग ने पहले कई नोटिस भेजे लेकिन जब वो पेश नहीं हुआ तो कोर्ट की ओर से वारंट जारी हुआ।

प्रेमनगर के राजेन्द्र नगर निवासी संजय अरोरा पुत्र अरिरावेल चंद्र पर राज्य कर विभाग का भारी टैक्स बकाया था। विभाग की ओर से उसे कई बार नोटिस जारी कर रकम जमा करने के लिए कहा गया था, लेकिन उसने बार-बार आदेशों की अनदेखी की। इसके बाद असिस्टेंट कलेक्टर/डिप्टी कमिश्नर, राज्यकर खंड-4, बरेली ने उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 की धारा 171 के तहत संजय अरोरा के खिलाफ रिकवरी वारंट जारी किया।

गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में किया पेश

कोर्ट के आदेश पर प्रेमनगर पुलिस ने तेजी दिखाते हुए शुक्रवार को संजय के घर पर छापा मारा और उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस उसे थाने लेकर आई और औपचारिक कार्रवाई के बाद शुक्रवार शाम असिस्टेंट कलेक्टर की अदालत में पेश कर दिया गया। इस पूरी कार्रवाई में प्रेमनगर थाना प्रभारी आशुतोष रघुवंशी, चौकी इंचार्ज, आवास विकास जगदीश चंद्र जोशी, कांस्टेबल प्रवीन और विपिन शामिल रहे।

लंबे समय से फरार चल रहा था कारोबारी

संजय अरोरा लंबे समय से सरकारी आदेशों को नजरअंदाज कर रहा था और गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस की सटीक जानकारी और कार्रवाई से वह पकड़ा गया। पुलिस की इस कार्रवाई को एसएसपी द्वारा अपराधियों और फरार वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अंजाम दिया गया। पुलिस का कहना है कि ऐसे बड़े टैक्स बकायेदारों की सूची तैयार की जा रही है और जल्द ही अन्य लोगों पर भी शिकंजा कसा जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग