19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लेखपाल ने लंबे समय तक फाइल लटकाने के बाद की निरस्त, अधिकारियों को किया गुमराह, डीएम ने किया सस्पेंड

बरेली। भूमि श्रेणी परिवर्तन की फाइल को लेखपाल ने लंबे समय तक लटकाए रखने के बाद बेवजह निरस्त कर दिया। यहां तक की अपने उच्च अधिकारियों को गलत रिपोर्ट देकर गुमराह किया। डीएम ने लेखपाल को सस्पेंड कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
dm5.jpg

जमीन की श्रेणी परिवर्तित के लिए किया था आवेदन

सदर तहसील के एक गांव के व्यक्ति ने एक माह पहले दो बीघा जमीन की श्रेणी परिवर्तित करने के लिए आवेदन किया था। क्षेत्र के माधोपुर माफी के लेखपाल सौरभ जौहरी फाइल को लंबे समय तक लटकाए रहे और बाद में बिना किसी कारण आवेदन निरस्त कर दिया।

ग्रामीण ने डीएम रविंद्र कुमार से की थी शिकायत

उच्चाधिकारियों को गुमराह करते हुए गलत रिपोर्टिंग भी कर दी। ग्रामीण ने 24 जनवरी को डीएम रविंद्र कुमार से शिकायत की। डीएम ने एसडीएम सदर रत्निका श्रीवास्तव को जांच सौंपी। एसडीएम की जांच में आरोप सही पाए गए।

एसडीएम ने की जांच, सही पाए गए आरोप

डीएम के आदेश पर लेखपाल सौरभ जौहरी को निलंबित कर दिया गया। एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव ने बताया कि गलत रिपोर्टिंग और बेवजह फाइल को निरस्त करने के मामले में तत्काल प्रभाव से लेखपाल को सस्पेंड किया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी गई है।