
जमीन की श्रेणी परिवर्तित के लिए किया था आवेदन
सदर तहसील के एक गांव के व्यक्ति ने एक माह पहले दो बीघा जमीन की श्रेणी परिवर्तित करने के लिए आवेदन किया था। क्षेत्र के माधोपुर माफी के लेखपाल सौरभ जौहरी फाइल को लंबे समय तक लटकाए रहे और बाद में बिना किसी कारण आवेदन निरस्त कर दिया।
ग्रामीण ने डीएम रविंद्र कुमार से की थी शिकायत
उच्चाधिकारियों को गुमराह करते हुए गलत रिपोर्टिंग भी कर दी। ग्रामीण ने 24 जनवरी को डीएम रविंद्र कुमार से शिकायत की। डीएम ने एसडीएम सदर रत्निका श्रीवास्तव को जांच सौंपी। एसडीएम की जांच में आरोप सही पाए गए।
एसडीएम ने की जांच, सही पाए गए आरोप
डीएम के आदेश पर लेखपाल सौरभ जौहरी को निलंबित कर दिया गया। एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव ने बताया कि गलत रिपोर्टिंग और बेवजह फाइल को निरस्त करने के मामले में तत्काल प्रभाव से लेखपाल को सस्पेंड किया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी गई है।
Published on:
30 Jan 2024 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
