
बरेली। फतेहगंज पश्चिमी में एक मदरसे के संचालक पर महिला शिक्षिका के साथ अश्लील हरकत और छेड़खानी का गंभीर आरोप लगा है। शुक्रवार (जुमे) को यह घटना सामने आई जब आरोपी हाफिज ने शिक्षिका को कोचिंग पढ़ाने के बहाने बुलाया और कमरे में ले जाकर आपत्तिजनक व्यवहार किया। किसी तरह शिक्षिका वहां से भागकर जान और इज्जत बचाने में सफल रही।
घटना के अनुसार, फतेहगंज पश्चिमी इलाके के एक मदरसे में पढ़ाने वाली महिला शिक्षक को प्रबंधक हाफिज ने फोन कर जुमे के दिन कोचिंग पढ़ाने के लिए बुलाया। शिक्षिका अपने भाई के साथ वहां पहुंची, लेकिन भाई उसे दरवाजे पर छोड़कर चला गया। जब शिक्षिका अंदर पहुंची तो देखा कि वहां कोई बच्चा मौजूद नहीं है। हाफिज ने उसे एक कमरे में ले जाकर कथित रूप से कहा, "तुम्हें देखना है," और फिर उस पर अश्लील हरकतें करने लगा। शिक्षिका ने खुद को बचाते हुए शोर मचाया और किसी तरह वहां से भाग निकली।
घबराई शिक्षिका घर पहुंचते ही बेहोश हो गई। जानकारी मिलते ही परिजन उग्र हो गए और मदरसे में पहुंचकर आरोपी हाफिज की जमकर पिटाई की। इसके बाद परिजनों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि, खबर लिखे जाने तक पीड़िता के परिवार की ओर से कोई लिखित शिकायत (तहरीर) नहीं दी गई है।
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपी हाफिज को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आरोपी मदरसा संचालक हाफिज ने खुद पर लगे आरोपों से इनकार करते हुए सफाई दी है कि महिला शिक्षिका ने हाल ही में पढ़ाना शुरू किया था। शुक्रवार को कोचिंग के लिए बुलाया गया था, लेकिन एक ही बच्चा आया था। इसी बीच शिक्षिका ने कहा कि उसकी तबीयत खराब हो रही है। इस पर उसने सिर्फ सहारा देकर बैठाया और पानी दिया। उसके मुताबिक, इसके बाद शिक्षिका चली गई, लेकिन कुछ देर बाद उसका भाई और अन्य लोग आकर मारपीट करने लगे।
संबंधित विषय:
Published on:
31 May 2025 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
