
ब्रेकअप के बाद रंजिश मान रहा था पूर्व प्रेमी
भुता निवासी डॉक्टर की बेटी नीट की तैयारी कर रही है। वह अपने 11वीं में पढ़ने वाले भाई के साथ सौ फुटा के पास बन्नूवाल नगर में तीन माह से किराए के कमरे में रह रही थी। पुलिस ने बताया कि छात्रा का इसी कॉलोनी के रहने वाले युवांश गंगवार से प्रेम संबंध हो गए थे। कुछ समय पहले छात्रा की किसी दूसरे युवक से दोस्ती हो गई। इसके बाद छात्रा ने युवांश से ब्रेकअप कर लिया। तब से वह छात्रा को जान से मारने की कोशिश करने लगा।
पुलिस ने तीन को लिया था हिरासत में
सोमवार देर रात तीन बजे उसने कमरे में घुसकर छात्रा पर एसिड अटैक से हमला कर दिया जिसमें छात्रा का भाई भी झुलस गया। पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजकर एसिड अटैक का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने शक के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया। पूछताछ में खुलासा हो गया। पुलिस ने आरोपी को बुधवार को जेल भेज दिया।
Published on:
27 Sept 2023 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
