
पराली जलाने वाले किसानों पर कार्रवाई शुरू, इतना जुर्माना लगाया
बरेली। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को कड़े निर्देश है कि किसान खेतों में पराली न जलाये। बावजूद इसके खेतों में पराली जलाने की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। प्रशासन ने अब ऐसे किसानों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। जिले में पराली जलाने वाले किसानों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं बल्कि उन पर आर्थिक जुर्माना भी लगाया जा रहा है।
116 किसानों को नोटिस जारी
मुख्य विकास अधिकारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि सेटेलाइट के माध्यम से इसकी निगरानी की जा रही है और रिपोर्ट के आधार पर पराली जलाने वाले किसानों पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि 116 किसानों पर पराली जलाने पर नोटिस जारी किए गए हैं। इनमे से 29 किसानों से एक लाख पाँच हजार रुपये का आर्थिक दण्ड लगाया है जिनसे बसूली की जा रही है। वहीँ फसल अवशेष (पराली) जलाने पर बरेली मण्डल के 434 किसानों पर जुर्माना लगाया गया है । पराली जलाने वाले किसानों से 5 लाख 80 हजार रुपये जुर्माना बसूल किया जा रहा है।
ये है दंड का प्रावधान
राष्ट्रीय हरित अभिकरण के तहत फसल अवशेषों को जलाये जाने पर किसानों पर आर्थिक दंड का प्रावधान किया गया है, साथ ही फसलों के अवशेषों को जलाने वाले किसानों की निगरानी हो रही है । दो एकड़ से कम भूमि वाले किसानों के लिये 2500 रुपये, दो से पांच एकड़ भूमि वाले कृषकों के लिये 5000 रुपये तथा पांच एकड़ भूमि से अधिक वाले कृषकों के लिये 15000 रुपये आर्थिक दण्ड का प्रावधान है।
Published on:
16 Nov 2019 07:15 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
