2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ा बाजार में चला नगर निगम पर डंडा, साप्ताहिक बाजार से वसूला 43 हजार जुर्माना, मची खलबली

नगर निगम की अतिक्रमण हटाओ टीम ने गुरुवार को कुतुबखाना से बड़ा बाजार तक साप्ताहिक बाजार में लगने वाले अस्थायी अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की। जाम की लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर निगम ने 100 से अधिक फड़ और ठेले वालों को हटाया और 15 से अधिक दुकानदारों से 43 हजार का जुर्माना भी वसूल किया।

2 min read
Google source verification

नगर निगम की टीम ने हटाया अतिक्रमण (फोटाे सोर्स: पत्रिका)

बरेली। नगर निगम की अतिक्रमण हटाओ टीम ने गुरुवार को कुतुबखाना से बड़ा बाजार तक साप्ताहिक बाजार में लगने वाले अस्थायी अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की। जाम की लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर निगम ने 100 से अधिक फड़ और ठेले वालों को हटाया और 15 से अधिक दुकानदारों से 43 हजार का जुर्माना भी वसूल किया। साथ ही दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई।

अवैध बाजार बना था जाम की वजह

हर सप्ताह गुरुवार को साप्ताहिक बंदी के कारण दुकानों के बंद रहने के बीच बड़ा बाजार में अस्थायी बाजार सजने लगता है। फोल्डिंग चारपाइयों, ठेलों और फड़ों के जरिए दुकानदार सड़क पर कब्जा कर लेते हैं, जिससे आवाजाही बाधित होती है और जाम लग जाता है। पिछले कुछ दिनों से क्षेत्रीय पार्षद मुकेश सिंघल और स्थानीय नागरिकों द्वारा नगर निगम में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि बड़ा बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण के कारण नियमित जाम लगता है और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

नगर आयुक्त संजीव मौर्य ने लिया संज्ञान

शिकायतों के संज्ञान में आते ही नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिक्रमण हटाओ टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके तहत अतिक्रमण निरीक्षक नीरज गंगवार के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। अतिक्रमण निरीक्षक नीरज गंगवार ने बताया कि अगले गुरुवार को भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी। सड़क पर अतिक्रमण करने वालों का सामान जब्त कर उनसे जुर्माना वसूला जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम की गाड़ी में जब्त सामान भरवाकर मौके से हटाया गया है।

निगम की कार्रवाई से मचा हड़कंप

टीम के पहुंचते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गई और कई फड़ वाले अपना सामान समेटकर भागने लगे। कुछ लोगों को टीम ने पकड़ा और उनका सामान मौके पर जब्त किया। नगर निगम ने यह स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह की अवैध गतिविधियों पर नियमित निगरानी और कार्रवाई जारी रहेगी।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग