
celebrities reaction
बरेली के बिथरी चैनपुर विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा और अजितेश के प्रकरण में अब बॉलीवुड की हस्तियों के भी रिएक्शन्स सामने आने लगे हैं। हाल ही एजाज खान, मालिनी अवस्थी और पायल रोहतगी ने भी साक्षी मिश्रा प्रकरण में अपनी राय व्यक्त की है। किसी ने उन्हें सपोर्ट करते हुए बहादुर लड़की बताया तो किसी ने सीख दी। जानिए किसने क्या कहा!
पायल रोहतगी ने वीडियो बनाकर किया पोस्ट
पायल रोहतगी ने भी इस मामले को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि 'साक्षी मिश्रा का वीडियो इसलिए वायरल हुआ क्योंकि ये मुद्दा जातिवाद का है। उनका वीडियो उनके फादर के लिए था, इस वीडियो को उन्होंने ज्यादा वायरल किया जो बीजेपी के खिलाफ हैं। साक्षी मिश्रा ने अपनी मर्जी से अपनी से दोगने उम्र के लड़के से शादी की, लेकिन अब वो इसे लेकर राजनीति कर रही है। ये वीडियो उसने जानबूझकर बनाया। मुझे लगता है साक्षी मिश्रा कोई मासूम बच्ची नहीं है। उन्होंने जिस लड़के के साथ शादी की है, उसके बारे में कई गलत चीजें पता चल रही हैं। पता चला है कि लड़के की पहली सगाई टूट गई थी। ऐसे में किसी लड़की के माता-पिता का परेशान होना जायज है। मुझे लगता है कि लड़की का ब्रेन वॉश हुआ है। लड़का किसी भी जाति का हो, इससे दिक्कत नहीं है। दिक्कत ये है कि वो इसे जातिवाद का मुद्दा बनाकर सनातन धर्म को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।
एजाज खान ने ट्वीट कर किया समर्थन
एजाज खान ने ट्वीट करते हुए लिखा 'बहादुर लड़की है। बस एक काम करना कि कभी घर मत जाना। लड़की ने पत्रकारिता की डिग्री ली है। मास्टर करना चाहती है। दिल्ली में तमाम बड़े सम्पादक हैं। इस लड़की को इसकी योग्यता के आधार पर नौकरी दीजिए। दिल्ली में रहना होगा इसे। ये घर गई तो मार दी जाएगी।' इसके साथ ही एजाज ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा- 'इश्क और जंग में सब जायज है, मैं साक्षी मिश्रा का खुले दिल से समर्थन करता हूं।'
मालिनी अवस्थी ने पिता को अपमानित करने पर जताई आपत्ति
वहीं लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने साक्षी को लेकर ट्वीट किया है कि 'कोई किसी से भी प्रेम करे, विवाह करे, उसका स्वतंत्र निर्णय है, उसे आजादी है! किन्तु इसे अर्जित करने के लिए अपने जनक को लोक के सामने अपमानित करने की कवायद गलत है! जीवन साथी चुनिए किन्तु पिता को इस तरह सर-ए-आम.....।'
Updated on:
18 Jul 2019 04:01 pm
Published on:
18 Jul 2019 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
