15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपर निदेशक अभियोजन राजेश शुक्ला ने संभाली मंडल की कमान, तेज होगी मुकदमों की पैरवी, अपराधियों को दिलाएंगे सजा

बरेली। अपर निदेशक अभियोजन बरेली मंडल राजेश कुमार शुक्ला ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान स्टाफ ने फूलमालाओं से उनका स्वागत किया। अपर निदेशक अभियोजन ने कहा कि मुकदमों की पैरवी में तेजी लाएं। मुकदमों का निस्तारण जल्दी करवाकर अधिक से अधिक अपराधियों को सजा दिलाई जाए। जिससे कि लोगों को त्वरित न्याय दिलाया जा सके।

less than 1 minute read
Google source verification
kiya_samman.jpeg

1993 बैच में अभियोजन अधिकारी के रूप में हुए थे चयनित

मीडिया प्रभारी विपर्णा गौड़ अभियोजन अधिकारी ने बताया कि राजेश शुक्ला 1993 बेच में अभियोजन अधिकारी के रूप में चयनित हुए थे। वह लगातार शानदार कार्य करते हुए दिनांक 26 अक्टूबर को अपर निदेशक अभियोजन के पद पर पदोन्नत हुए। इससे पूर्व राजेश शुक्ला मुरादाबाद और हमीरपुर में बतौर संयुक्त निदेशक का आयोजन के रूप में अपनी बेहतरीन सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की जो प्राथमिकता होगी वही उनकी प्राथमिकता होगी।

इन अधिकारियों ने पुष्प भेंट कर अपर निदेशक अभियोजन राजेश कुमार शुक्ला का किया स्वागत

संयुक्त निदेशक अभियोजन अवधेश पाण्डेय, वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी रुद्रेन्द्र श्रीवास्तव ने पुष्प भेंट कर अपर निदेशक अभियोजन राजेश कुमार शुक्ला का स्वागत किया। इस मौके पर सभी अभियोजक सत्येन्द्र मौर्य, नीलेश सिंह, अमित कुमार, पूनम उपाध्याय, नुसरत, पीयूष पाण्डेय, रवि मिश्रा, राम प्रकाश तथा शशि भूषण व समस्त ऑफिस स्टॉफ उपस्तिथ उपस्तिथ रहा।