बरेली

एडीजी अविनाश चंद्र ने चार्ज लेते ही पुलिस के लिए कही बड़ी बात – देखें वीडियो

पुलिसकर्मी अपनी समस्या को लेकर सीधे उनसे बात कर सकता है और फोन कर सकता है।

2 min read
Feb 24, 2019
एडीजी अविनाश चंद्र ने चार्ज लेते ही पुलिस के लिए कही बड़ी बात - देखें वीडियो

बरेली।1990 बैच के आईपीएस अफसर एडीजी अविनाश चन्द्र ने बरेली जोन का चार्ज संभाल लिया है। बरेली में कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही एडीजी ने अपनी प्रथमिकता गिनाई। उनका कहना है कि पूरे जोन में सभी पुलिसकर्मी मिल जुल कर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि सभी पुलिस अफसरों और कर्मचारियों का मनोबल ऊँचा रहें और सब प्रेम भावना से काम करें। जिससे वो अपना बेस्ट दे सकें और अपने काम का आनंद लें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस पर बगैर किसी दबाव के कार्रवाई करें। इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की है कि कोई भी पुलिसकर्मी अपनी समस्या को लेकर सीधे उनसे बात कर सकता है और फोन कर सकता है।

पब्लिक के लिए हमेशा दरवाजे खुले

एडीजी अविनाश चंद्र ने चार्ज लेने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आने वाले समय मे लोकसभा चुनाव है। उनका कहना है कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराना हमारी प्राथमिकता रहेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम साफ सुथरी पुलिस व्यवस्था चाहते है इसके लिए अपराधों पर नियंत्रण करना, घटना का सफल अनावरण करना, कानून व्यवस्था की स्थति बनाना, जन शिकायतों का गुणात्मक निस्तारण करना रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जनता के लिए वो हमेशा मौजूद रहेंगे। ऑफिस टाइम के अलावा अगर कोई फरियादी उनके आवास पर भी आता है तो उसकी समस्या का निस्तारण भी किया जाएगा।

पब्लिक और पुलिस एक है

एडीजी अविनाश चंद्र ने क़ानून व्यवस्था बनाए रखने और क्राइम कंट्रोल के लिए जनता का भी सहयोग लेने की बात की है उनका कहना है कि पब्लिक और पुलिस है। पब्लिक बगैर वर्दी की पुलिस है और हम लोग वर्दी में आम नागरिक है। आम नागरिक द्वारा दी गई किसी भी सूचना पर पुलिस कार्रवाई करेगी।अविनाश चंद्र इसके पहले कानपुर जोन के एडीजी थे और अब उन्होंने बरेली जोन की कमान संभाली है। एडीजी ने कहा कि कानपुर जोन में किए गए प्रयोग यहाँ भी दोहराए जाएंगे।

Published on:
24 Feb 2019 03:22 pm
Also Read
View All
दिनदहाड़े घर में घुसकर जानलेवा हमला, मोहल्ला बना तमाशबीन, कबाड़ी मुल्ला जी बने फरिश्ता

माई बार कांड में पुलिस का डबल एक्शन: युवती से मारपीट के बाद अब मैनेजर पर FIR, अवैध डीजे और देर रात शराब परोसने पर शिकंजा

बरेली क्लब : ब्रिगेडियर एच.पी.पी. सिंह बने मैनेजमेंट कमेटी चेयरमैन, निर्विरोध बोर्ड, प्रस्तावों पर हंगामा, सदस्यता-फीस-कानून पर सदस्यों में हुई गरमा गरम बहस

नए साल में हाईटेक नाथधाम टाउनशिप को मिलेगी रफ्तार, ट्रक ले-बाय तैयार, जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू

जीआईसी में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, पत्नी की रिश्तेदार ने लखनऊ बुलाकर थमाए जाली नियुक्ति पत्र, फिर हुआ ये…

अगली खबर