18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रावण, कांवड़ यात्रा और मोहर्रम को लेकर ADG ने किया हाई अलर्ट, जनशिकायतों के समयबद्ध निस्तारण, अपराध नियंत्रण के निर्देश

श्रावण मास, कांवड़ यात्रा और मोहर्रम को लेकर जोन पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से एडीजी जोन रमित शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को कार्यालय सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आहूत हुई। बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक अजय कुमार साहनी सहित बरेली रेंज के चारों जनपदों—बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।

2 min read
Google source verification

बरेली। श्रावण मास, कांवड़ यात्रा और मोहर्रम को लेकर जोन पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से एडीजी जोन रमित शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को कार्यालय सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आहूत हुई। बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक अजय कुमार साहनी सहित बरेली रेंज के चारों जनपदों—बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।

त्योहारों पर शांति सुनिश्चित करने के निर्देश

एडीजी रमित शर्मा ने निर्देश दिया कि सभी थाना क्षेत्रों में त्योहार रजिस्टर का अवलोकन कर लिया जाए और शांति समितियों व धर्मगुरुओं के साथ बैठकें कर सुनिश्चित किया जाए कि इन पर्वों के दौरान कोई नई परंपरा शुरू न हो।
विशेष ध्यान उन संवेदनशील क्षेत्रों पर हो जहां पूर्व में तनाव या विवाद हुआ हो। उच्चाधिकारी स्वयं मौके पर जाकर स्थिति की समीक्षा करें और आवश्यकता अनुसार पुलिस बल की रणनीतिक तैनाती सुनिश्चित की जाए।

कांवड़ यात्रा की तैयारी के अंतर्गत

रूट चार्ट, ट्रैफिक प्लान, रूट डायवर्जन, कंटिजेंसी प्लान का परीक्षण

ड्रोन कैमरे और रूफटॉप ड्यूटी के माध्यम से निगरानी

शिविर आयोजकों से समयबद्ध समन्वय

डीजे व साउंड सिस्टम के मानकों का पालन

सीसीटीवी कैमरे, प्रकाश व्यवस्था, और आपत्तिजनक ऑडियो पर पूर्ण प्रतिबंध

अपराध नियंत्रण कर जनता से सीधे जुड़े

रंजिशन हत्या और धार्मिक भावना से जुड़े मामलों की सूची बनाकर निरोधात्मक कार्यवाही की जाए।

हत्या, लूट, डकैती जैसी वारदातों पर राजपत्रित अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचें।

गैंग व संगठित अपराधियों पर कठोर कार्यवाही हो।

महिला अपराधों में त्वरित निस्तारण और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए।

साइबर अपराध के बढ़ते खतरे के प्रति जनजागरूकता बढ़ाई जाए और तकनीकी दक्षता से अपराधों पर अंकुश लगाया जाए।

उत्कृष्ट तरीके से करें जनसुनवाई

शिकायतकर्ताओं की संतुष्टि ही असली समाधान है, न कि केवल फाइलें बंद कर देना।

महिला संबंधी मामलों का विशेष ध्यान रखते हुए संवेदनशील और सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण अपनाया जाए।

CM हेल्पलाइन, पुलिस मुख्यालय और IGRS से प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित हो।

जांच अधिकारी मौके पर जाकर पीड़ितों के बयान लें और गुण-दोष के आधार पर कार्रवाई करें।

नए आरक्षियों के प्रशिक्षण की समीक्षा

बैठक में बरेली रिजर्व पुलिस लाइन स्थित JTC प्रशिक्षण केंद्र में चल रहे नवप्रवेशी आरक्षियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम की कार्ययोजना की समीक्षा भी की गई। ADG ने प्रशिक्षण की गुणवत्ता, अनुशासन और समयबद्धता पर बल देते हुए कहा कि नव आरक्षी भविष्य की रीढ़ हैं, उन्हें बेहतर प्रशिक्षित किया जाए।


समीक्षा बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद:

अनुराग आर्य, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली

डॉ. बृजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूं

राजेश द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक, शाहजहांपुर

अभिषेक यादव, पुलिस अधीक्षक, पीलीभीत

धर्मेन्द्र कुमार राय, पुलिस उपाधीक्षक/स्टाफ ऑफिसर, बरेली जोन

मो. शुएब, पुलिस उपाधीक्षक (गोपनीय), बरेली जोन


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग