
थाना पुलिस के अलावा घटना पर कोई गया ही नहीं
सीबीगंज की रहने वाली छात्रा से बीते मंगलवार को विजय मौर्य ने छेड़छाड़ की। विरोध पर ट्रेन के सामने फेंक दिया। छात्रा के दोनों पैर व एक हाथ कट गया। लापरवाही में तत्कालीन सीबीगंज इंस्पेक्टर अशोक कुमार कांबोज, दारोगा नितेश कुमार शर्मा व सिपाही आकाशदीप को निलंबित कर दिया गया। आरोपी विजय मौर्य और उसके पिता कृष्णपाल मौर्य को जेल भेजा गया। कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में बरेली की घटना को लेकर नाराजगी जताई। एडीजी ने घटना के बाद पुलिस अफसरों की बैठक की। इस दौरान थाने से लेकर जिला पुलिस के अफसरों की लापरवाही सामने आई। पता चला कि थाना पुलिस के अलावा घटना पर कोई गया ही नहीं।
50 लाख रुपये और सरकारी नौकरी की मांग
एडीजी ने एसएसपी से स्पष्टीकरण तलब किया है। पीड़िता के पिता ने डीएम को पत्र सौंपकर कहा कि बेटी के भविष्य को ध्यान में रख 50 लाख रुपये व सरकारी नौकरी दी जाए। डीएम ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। एडीजी जोन पीसी मीना ने बताया कि मामले में जांच बैठाकर एसएसपी से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। पूरे मामले में जिन-जिन की लापरवाही सामने आएगी। उन पर कार्रवाई तय की जाएगी। लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Published on:
13 Oct 2023 10:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
