17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एडीजी ने बैठाई एसएसपी बरेली के खिलाफ जांच, छात्रा को फेंकने के मामले में सामने आई पुलिस की लापरवाही

बरेली। सीबीगंज में छेड़छाड़ के विरोध में छात्रा को ट्रेन के सामने फेंक दिया गया। इस मामले में एडीजी जोन पीसी मीना ने एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान के खिलाफ जांच बैठाकर स्पष्टीकरण तलब किया है। एडीजी की बैठक में पुलिस की लापरवाही सामने आई है। पीड़ित छात्रा के पिता ने डीएम रविंद्र कुमार से मिलकर 50 लाख रुपये और बेटी के लिए सरकारी नौकरी की मांग की है।

less than 1 minute read
Google source verification
adg_3.jpg

थाना पुलिस के अलावा घटना पर कोई गया ही नहीं

सीबीगंज की रहने वाली छात्रा से बीते मंगलवार को विजय मौर्य ने छेड़छाड़ की। विरोध पर ट्रेन के सामने फेंक दिया। छात्रा के दोनों पैर व एक हाथ कट गया। लापरवाही में तत्कालीन सीबीगंज इंस्पेक्टर अशोक कुमार कांबोज, दारोगा नितेश कुमार शर्मा व सिपाही आकाशदीप को निलंबित कर दिया गया। आरोपी विजय मौर्य और उसके पिता कृष्णपाल मौर्य को जेल भेजा गया। कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में बरेली की घटना को लेकर नाराजगी जताई। एडीजी ने घटना के बाद पुलिस अफसरों की बैठक की। इस दौरान थाने से लेकर जिला पुलिस के अफसरों की लापरवाही सामने आई। पता चला कि थाना पुलिस के अलावा घटना पर कोई गया ही नहीं।

50 लाख रुपये और सरकारी नौकरी की मांग

एडीजी ने एसएसपी से स्पष्टीकरण तलब किया है। पीड़िता के पिता ने डीएम को पत्र सौंपकर कहा कि बेटी के भविष्य को ध्यान में रख 50 लाख रुपये व सरकारी नौकरी दी जाए। डीएम ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। एडीजी जोन पीसी मीना ने बताया कि मामले में जांच बैठाकर एसएसपी से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। पूरे मामले में जिन-जिन की लापरवाही सामने आएगी। उन पर कार्रवाई तय की जाएगी। लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग