
sugarcane
बरेली। गन्ना खरीद में धांधली करने वाले दलालों के खिलाफ प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मंडल में गन्ने की खरीद में धांधली करने वाले 10 दलालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है । तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और तीन आरोपी अभी भी फरार हैं । बरेली मंडल के कमिश्नर डॉ. पीवी जगनमोहन ने बताया कि इस बार गन्ना खरीद में दलाल सक्रिय नहीं हो पाए हैं और जहां से भी इस तरह की शिकायत मिली है, वहां कठोर कार्रवाई की जा रही है । अभी भी इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी ।
पिछले साल से ज्यादा भुगतान
कमिश्नर ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल 171 लाख कुंतल ज्यादा पेराई हुई है। इस साल 200 गुना ज्यादा भुगतान गन्ना किसानों को किया गया है और 222 करोड़ रूपये ज्यादा भुगतान हुआ है । जो चीनी मिल भुगतान करने में लापरवाही करती है । उन्हें चेतावनी दी जा रही है ।
20 हजार किसानों का गन्ना समाप्त
जिले में 20 हजार किसानों का गन्ना पूरा खत्म हो चुका है । उनका सट्टा बन्द किया जा रहा है। 14 दिनों के अन्दर गन्ना मूल्य का 70 प्रतिशत से अधिक भुगतान किसानों को हो चुका है। गत एक सप्ताह में 50 करोड़ रूपये का भुगतान हुआ है । अभी गत 24 घन्टे के भीतर विभिन्न चीनी मिलों को लगभग 52 करोड़ रूपये प्राप्त हुए हैं। इससे भी शीघ्र गन्ना किसानों को और भुगतान होगा । जिले में फरीदपुर व सेमीखेड़ा चीनी मिले मई में भी पिराई करेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि गन्ना किसानों का हर सम्भव सहयोग व सहायता की जाएगी।
Must Read - Hanuman Jayanti 2018: इस दिन करें सिर्फ ये एक काम , मिलेगा हर मुश्किल से छुटकारा
Published on:
30 Mar 2018 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
