
शहर में पैदल मार्च करते डीएम और एसएसपी (फोटो सोर्स: पत्रिका)
बरेली। मुहर्रम के मौके पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। बुधवार को पुलिस लाइन स्थित रविन्द्रालय में जिलाधिकारी अविनाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने ताजियादारों और शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में एडीएम सिटी, नगर आयुक्त, पुलिस के सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारियों, पीस कमेटी के सदस्य और जिले भर के प्रमुख ताजियादार मौजूद रहे। अधिकारियों ने साफ कहा कि मुहर्रम पर सिर्फ पारंपरिक जुलूस ही निकाले जाएंगे। नई परंपरा की कोई अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी आयोजक तय मार्ग और समय पर ही ताजिया निकालें।
शहर में सुरक्षा चाक-चौबंद रखने के लिए जुलूस मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी होगी। पुलिस की विशेष टीमें भी तैनात की जाएंगी। एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है। कोई भी भड़काऊ पोस्ट या अफवाह फैलाने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। ताजियादारों को जुलूस में अलम और ताजिए की ऊंचाई 12 फीट से ज्यादा न रखने की हिदायत दी गई है।
बैठक के बाद जिलाधिकारी और एसएसपी ने भारी पुलिस बल के साथ शहर के संवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च किया। किला, कोतवाली, साहूकारा, बाकरगंज, सुभाषनगर सहित कई इलाकों में रूट मार्च निकाल कर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया गया। पैदल भ्रमण के दौरान आम जनता से संवाद कर अधिकारियों ने शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। फ्लैग मार्च में एएसपी सिटी, सीओ सिविल लाइन, एलआईयू अधिकारी समेत सभी थानों की पुलिस मौजूद रही। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे त्योहार पर भाईचारे की मिसाल पेश करें और किसी भी तरह की अफवाहों से बचें।
संबंधित विषय:
Published on:
25 Jun 2025 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
