
नाम गोपनीय रखने की शर्त पर एक व्यक्ति के दी जानकारी
कोतवाली बिसौली में वन विभाग कर्मचारी कृष्ण कुमार यादव ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया उन्हें मोबाइल पर सूचना प्राप्त हुई थी तहसील के बराबर वाली बांस की टाल पर एक सर्प को मारकर जला दिया गया है। वह विभोर शर्मा को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। जांच पड़ताल करने पर यहां कोई भी साक्ष्य नहीं मिला, लेकिन वायरल वीडियो में आरोपी स्वीकार कर रहा है कि उसने सर्प को मारकर जला डाला। वायरल वीडियो के आधार पर जब वन कर्मचारियों ने आरोपी का नाम पता किया तो एक युवक ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि आरोपी का नाम जोएब है। वह ईदगाह रोड नई बस्ती बिसौली का है। पुलिस ने वन विभाग कर्मी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आरोपी बोला मैंने सर्प को मार दिया और जला दिया
जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें एक व्यक्ति आरोपी से जब पूछता है कि आप लोग यह क्या कर रहे हो तो आरोपी जोएब कहता है कि उसने सर्प मारकर जला दिया है। वह कहता है कि अगर यह सर्प हमें डस लेता तो इसका जिम्मेदार कौन होता है। पहले चूहा फिर डॉग और अब सर्प मारकर जलाने का मामला जिले भर में तरह-तरह की चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
Published on:
09 Jun 2023 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
