बरेली

जिला पंचायत की बैठक में पिटाई कांड के बाद अब शासन ने किया तीन अफसरों को सस्पेंड, घोटाले को लेकर भी चल रही थी जांच

पूरनपुर क्षेत्र के चन्दुइया से मनहरिया लिंक रोड के निर्माण में जमकर खेल हुआ, और जैसे ही मामला शासन तक पहुंचा, तीन जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई की गाज गिर गई। शासन ने पीलीभीत जिला पंचायत के अवर अभियंता, अपर मुख्य अधिकारी और अभियंता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

2 min read
Jul 28, 2025
पीलीभीत जिला पंचायत (फोटो सोर्स: पत्रिका)

पीलीभीत। जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में अफसर को थप्पड़ मारने की घटना के बाद अब शासन ने बड़ा एक्शन लेते हुए तीन जिम्मेदार अफसरों को सस्पेंड कर दिया है। पूरनपुर क्षेत्र में चन्दुइया से मनहरिया लिंक रोड के निर्माण में गड़बड़ी की शिकायतों पर जांच के बाद ये कार्रवाई की गई है।

लखनऊ से आई जांच रिपोर्ट में साफ कहा गया कि अफसरों ने बिना साइट विजिट किए ही निर्माण कार्य का भुगतान कर दिया। न मानकों की परवाह की गई, न गुणवत्ता की जांच। रिपोर्ट के आधार पर शासन ने अवर अभियंता गोपाल बाबू, अपर मुख्य अधिकारी हरमीक सिंह और अभियंता कल्पना सिंह को सस्पेंड कर दिया है। अवर अभियंता पर निर्माण की निगरानी में घोर लापरवाही का आरोप, अपर मुख्य अधिकारी पर बिना निरीक्षण भुगतान की हरी झंडी दिखाने का आरोप और अभियंता पर कार्य में अनियमितता और नजरअंदाजी का आरोप लगा था।

ये भी पढ़ें

यूपी के इस जिले में 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी पर फोकस, डीएम बोले- हर गांव, हर किसान बनेगा तरक्की की कहानी का हिस्सा

जांच के घेरे में और भी अधिकारी

अब इन तीनों को जिला पंचायत अनुश्रवण कोष्ठक लखनऊ से अटैच किया गया है। फिलहाल इन्हें आधा वेतन और जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा, लेकिन इसके लिए शपथपत्र देना होगा कि वे किसी अन्य काम में नहीं लगे हैं। सूत्रों की मानें तो यह तो सिर्फ शुरुआत है। लिंक रोड के बाकी हिस्सों और पंचायत के अन्य कार्यों की भी जांच चल रही है। आने वाले दिनों में और नाम सामने आ सकते हैं।

कृषि अधिकारी पर पानी की बोतल फेंकी, फिर थप्पड़ मारा

17 जुलाई को जिला पंचायत की बैठक उस वक्त हंगामे में बदल गई, जब खाद संकट पर बोल रहे जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र पाल को एक युवक ने पहले पानी की बोतल मारी, फिर थप्पड़ जड़ दिया। ये पूरी घटना उस समय हुई जब बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. दलजीत कौर, सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि हमलावर युवक एक सदस्य का वाहन चालक था। वीडियो वायरल होने के बाद कृषि विभाग के अफसरों और कर्मचारियों में भारी नाराजगी है। घटना के विरोध में कर्मचारी सीडीओ ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए और कार्रवाई की मांग की।

Also Read
View All
वीआईपी मूवमेंट में बड़ी चूक… गाय से टकराई डिप्टी सीएम की कार, बाल-बाल बचे केशव प्रसाद मौर्य

डिप्टी सीएम का बड़ा एलान, बोले- 100 नहीं अब 125 दिन काम, गरीब का पैसा सीधे खाते में, खत्म होगा बिचौलियों का खेल

नगर आयुक्त की स्मार्ट ग्रीन सर्जरी: ऑटोमेशन से बरेली के पार्क होंगे खुद-सिंचित, हरियाली पर मशीनों की रहेगी पहरेदारी

हार्टमन रामलीला जमीन को लेकर 24 साल बाद फैसला: बाल कल्याण समिति का दावा खारिज, निगम लेगा 5646 वर्गमीटर ज़मीन पर कब्जा

फोर्ब्स 30 अंडर 30 इंडिया : अनन्या पांडे, सैंयारा फेम अनीत पड्डा, लक्ष्य की फेहरिस्त से जुड़े फरमान मियां, बरेली से वॉशिंगटन तक गूंज

अगली खबर