
Physical test for Agniveer Army recruitment
Bareilly News: अग्निवीर सेना भर्ती की लिखित परीक्षा (सीईई) में पास होने वाले परीक्षार्थियों का फिजिकल टेस्ट 20 जुलाई से शुरू होगा। 21 जुलाई को बरेली के परीक्षार्थी मैदान में बल आजमाएंगे। सोमवार को सेना भर्ती कार्यालय में इसके लिए कार्यक्रम शुरू किया गया।
एआरओ कर्नल अमित परब ने बताया कि 20 जुलाई से राजपूत रेजिमेंट सेंटर फतेहगढ़ में अग्निवीरों का फिजिकल टेस्ट शुरू होगा। इसमें अग्निवीर सैनिक जनरल ड्यूटी, अग्निवीर सैनिक क्लर्क/एसकेटी, अग्निवीर सैनिक ट्रेड्समैन, अग्निवीर सैनिक तकनीकी अभ्यर्थियों की रैली होगी।
10 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल
ऑनलाइन परीक्षा में पास होने वाले 10 हजार परीक्षार्थी 15 दिन तक रैली में शामिल होंगे। 20 से 27 जुलाई में कुल 12 जिलों के परीक्षार्थियों का फिजिकल टेस्ट होगा। 28 और 29 को ट्रेडसमैन, टेक्नीशियन, क्लर्क के अभ्यर्थी शामिल होंगे।
अगले पांच दिन फिजिकल टेस्ट में पास हुए परीक्षार्थियों का मेडिकल परीक्षण होगा। अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड उनके ई-मेल पर भेज दिए गए हैं। निर्धारित तिथि पर परीक्षार्थियों को रात एक बजे फतेहगढ़ (बरगदिया घाट) में रिपोर्ट करना होगा।
कर्नल ने जारी की गाइडलाइन्स
कर्नल अमित ने परीक्षार्थियों को सभी डाक्यूमेंट्स लेकर भर्ती स्थल पर पहुंचने को कहा है। साथ ही, दलालों के जाल में न फंसने, अनुचित साधनों का सहारा नहीं लेने को कहा है। भर्ती स्थल पर या आसपास किसी तरह की संदेहजनक स्थिति प्रतीत होने पर उचित कार्रवाई होगी। किसी तरह की समस्या होने पर परीक्षार्थियों को एआरओ बरेली से संपर्क करने को कहा है।
कब किस जिले के परीक्षार्थी का होगा फिजिकल टेस्ट
बता दें, 20 जुलाई को फर्रुखाबाद, 21 को बरेली, 22 को हरदोई, 23 को बदायूं, 24 को संभल, 25 को पीलीभीत व सीतापुर, 26 को शाहजहांपुर, बहराइच व लखीमपुर खीरी, 27 को श्रावस्ती व बलरामपुर के परीक्षार्थियों का जनरल ड्यूटी के लिए फिजिकल टेस्ट होगा। अग्निवीर टेक्नीशियन, क्लर्क, ट्रेडसमैन का फिजिकल टेस्ट 28 और 29 जुलाई को होगा।
यह खबर विदुषी गौत्तम ने बनाई है। विदुषी पत्रिका उत्तर प्रदेश के साथ इंटर्नशिप कर रही है।
Published on:
04 Jul 2023 09:21 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
