
सुरक्षा मांगने वाले साक्षी के पति अजितेश की हथियारों के साथ फोटो वायरल, पोल खुलते ही डिलीट कर दिया फेसबुक एकाउंट
बरेली। बिथरी चैनपुर से भाजपा के विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा ने अजितेश नाम के युवक से प्रेम विवाह किया है। ये मामला इन दिनों देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। दोनों ने वीडियो वायरल कर अपने लिए सुरक्षा की भी मांग की है लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। अपने लिए सुरक्षा की गुहार लगाने वाले अजितेश की दबंगई की तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं जिनमे वो खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन कर रहा है। वहीं अपनी पोल खुलने के बाद बैकफुट पर आए अजितेश ने अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दिया है।
पड़ोसियों ने भी किया खुलासा
अजितेश की दबंगई की फोटो न सिर्फ उसके फेसबुक एकाउंट पर पड़ी थी बल्कि उसके पड़ोसियों ने भी उसकी दबंगई के किस्से मीडिया को बताए है। पड़ोसियों के अनुसार अजितेश इलाके का दबंग किस्म का लड़का है और लोग उससे भयभीत रहते थे। इतना ही नहीं पड़ोसियों ने ये भी दावा किया है कि अजितेश की तमाम महिलाओं से अवैध संबंध है और वो नशेड़ी प्रवत्ति का लड़का है। अजितेश का चिलम पीने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
चार जुलाई को की शादी
अजितेश और विधायक की बेटी ने चार जुलाई को प्रयागराज के एक मंदिर में शादी करने का दावा किया है। शादी के बाद दोनों ने वीडियो वायरल कर सुरक्षा की गुहार लगाई थी। वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है और न्यूज़ चैनल पर इस मुद्दे पर डिबेट हो रही हैं लेकिन अब अजितेश की सचाई सामने आने के बाद लोग विधायक के पक्ष में खड़े हो गए हैं।
Published on:
14 Jul 2019 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
