
यहां की गई जायरीन के ठहरने की व्यवस्था और पार्किंग
वरिष्ठ मुफ्ती सलीम नूरी बरेलवी ने बताया कि राजस्थानी संगमरर के पत्थरों व टाइल्स के साथ बेहतरीन रंग-बिरंगे कांच से गुम्बद को सजाया गया है। गुजरात के कारीगरों ने बेहतरीन नक्काशी कर दरगाह को और खूबसूरत बना दिया है। दरगाह प्रमुख हजरत मौलाना सुब्हानी मियां ने दरगाह को सजाने संवारने का डिजाइन खुद तैयार किया है। मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि जायरीन को ठहराने के लिए दरगाह के अलावा खलील स्कूल, इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज, कस्तूरबा बालिका इंटर कॉलेज, इस्लामिया ब्वॉयज, इस्लामिया बेसिक व किशोर बाजार के प्राइमरी स्कूल, शहर के मदरसों, शादीहालो में की गई है। पार्किंग के लिए भी जिला प्रशासन के कई स्कूल अधिकृत किए गए है। परवेज खान नूरी, हाजी जावेद खान, मंजूर रजा ने बताया कि उर्स स्थल पर जायरीन के रेलवे टिकट विंडो की व्यवस्था रेलवे द्वारा की गई है। शाहिद खान नूरी, औरगजेब नूरी व ताहिर अल्वी ने बताया कि उर्स को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 1100 रजाकारों को शहर भर में चप्पे चप्पे पर तैनात किया गया है। सभी को शनिवार को परिचय पत्र उर्स प्रभारी राशिद अली खान सौप देगें।
ये लोग तैयारियों में जुटे
उर्स की व्यवस्था में मौलाना जाहिद रजा, शान रजा, मुजाहिद रजा, आलेनबी, इशरत नूरी, नईम नूरी, गौहर खान, मोहसिन रजा, साजिद नूरी, तारिक सईद, रोमान रजा, युनुस गद्दी, जोहिब रजा, सुहैल रजा, खलील कादरी, खालिद नूरी, अब्दुल माजिद, हाजी अजहर बेग, शाद रजा, हस्सान रजा खान, सबलू अल्वी, काशिफ सुब्हानी, अरबाज रजा, आसिफ नूरी, सय्यद माजिद अली, सय्यद एजाज, फारूक खान, हाजी अब्बास नूरी, मिर्जा जुनैद, आरिफ नूरी, गजाली रजा, ग्याज रजा, आसिम हुसैन, आदिल रजा, जुनैद चिस्ती, इरशाद रजा, फैजी रजा, साकिब रजा, रईस रजा, अल्ताफ रजा, अशमीर रजा, अजहर रजा, तस्लीम, अकरम रजा, निक्की तहसीनी, एडवोकेट काशिफ रजा, मुस्तकीम नूरी, समी रजा, अजमल रजा, गौस रजा आदि तैयारियों में लगे है।
Published on:
08 Sept 2023 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
