
बरेली। बरेली में 29 अगस्त से शुरू होने वाले उर्स-ए-रजवी का आगाज होने जा रहा है। देश के अलग-अलग राज्यों के अलावा विदेशों से भी इसमें जायरीन शामिल होंगे। इस बार भी उर्स के मंच से कौम के लिए देश-विदेश से आने वाले उलेमा संदेश देंगे। उर्स के मंच से शरीयत हुक्म बताए जाएंगे और दहेज जैसी सामाजिक बुराई का खुलकर बहिष्कार किया जाएगा।
उलेमा मंच से बेटियों को विरासत में हिस्सा देने का भी ऐलान करेंगे।
समाज में फैली बुराइयों को लेकर तकरीर करेंगे
उर्स के मौके पर मंच से तमाम उलेमा अलग-अलग टॉपिक पर तकरीर करेंगे। समाज में फैली बुराईयों को खत्म करने पर जोर दिया जाएगा। बेटे बेटियों की उम्र शादी के लायक हो जाये तो अच्छा घराना देखकर उनकी शादी करने पर जोर दिया जाएगा। दहेज जैसी सामाजिक बुराई का बहिष्कार करेंगे। बेटियों को दहेज नहीं विरासत में हिस्सा देने पर जोर रहेगा।बेटियों को दीनी और दुनियावी तालिम पर जोर देंगे। जमात रजा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां ने बताया कि इस बार देश-विदेश के सुन्नी, सूफी, खानकाही से जुड़े लोगों को उर्स-ए-रजवी के स्टेज से खास पैगाम दिया जाएगा।
29 से 31 अगस्त तक होगा 106वा उर्स
उर्स की तैयारी तेज हो गई है। उर्स स्थलों पर सजाए जा रहे मंच, बाजार तैयार हो रहे हैं। नगर निगम ने सड़कों की मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। उर्स प्रभारी सलमान मियां ने बताया कि काईद ए मिल्लत मुफ्ती मुहम्मद असजद रजा खान कादरी की सरपरस्ती में होने वाले 106 व उर्स-ए-रजवी को लेकर मथुरापुर स्थित उर्स स्थल इस्लामिक स्टडी सेंटर पर तैयारियां तेज हो गई हैं। उर्स 29 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगा।
Published on:
25 Aug 2024 08:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
