Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली समेत मंडल भर में झमाझम बारिश का अलर्ट, मौसम हुआ सुहाना, जाने अगले 24 घंटे का मिजाज

रविवार की सुबह से ही मौसम ने अपना रंग बदल लिया है। रातभर से छाए बादल सुबह हल्की फुहारों के साथ बरसने लगे। मौसम विभाग ने बरेली, पीलीभीत, बदायूं सहित पूरे मंडल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले 24 से 48 घंटे तक तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

2 min read
Google source verification

बरेली समेत मंडल भर में झमाझम बारिश का अलर्ट (फोटो सोर्स : पत्रिका)

बरेली। रविवार की सुबह से ही मौसम ने अपना रंग बदल लिया है। रातभर से छाए बादल सुबह हल्की फुहारों के साथ बरसने लगे। मौसम विभाग ने बरेली, पीलीभीत, बदायूं सहित पूरे मंडल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले 24 से 48 घंटे तक तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम के इस बदले मिजाज का असर लोगों की दिनचर्या, बाजारों की चहल-पहल और ट्रैफिक व्यवस्था पर भी पड़ सकता है। लेकिन इस बारिश से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। धान, केला और गन्ने की फसल के लिए बारिश वरदान साबित हो रही है।

कैसा रहेगा आज का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार बरेली व आसपास के जिलों में आज दिनभर बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी।

अधिकतम तापमान: 29 डिग्री सेल्सियस

न्यूनतम तापमान: 24 डिग्री सेल्सियस

आर्द्रता (ह्यूमिडिटी): 92 प्रतिशत तक

हवा की गति: 15–20 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना

जनजीवन पर असर: स्कूल, बाजार और दफ्तरों में पड़ेगा असर

सुबह से हो रही बारिश के कारण सड़कों पर जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है।

दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों और स्कूलों के छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।

कई जगहों पर बाइक सवार बारिश से बचने के लिए दुकानों और शेड्स के नीचे रुकते देखे गए।

बाजारों में भी ग्राहकों की संख्या कम दिखी, खासकर सब्जी और फुटकर बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा।

इन जिलों में भी बरसेंगे बादल

पीलीभीत: यहां भी सुबह से रुक-रुक कर बारिश जारी है। मौसम विभाग ने सोमवार तक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है।
बदायूं: बादलों की घनघोर गर्जना के साथ तेज बारिश की संभावना, ग्रामीण क्षेत्रों में निचले इलाकों में पानी भरने की आशंका।
शाहजहांपुर: मौसम विभाग के मुताबिक आज शाम से लेकर रात तक अच्छी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र बरेली के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी यूपी में अगले 48 घंटे तक मानसून सक्रिय रहेगा।

कुछ स्थानों पर वज्रपात और आंधी के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।

किसानों को सलाह दी गई है कि वे खेतों में जलनिकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करें और फसल को बारिश से बचाएं।