17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंबर सनसाइन बिल्डर ने अवैध खनन कर बेच दी लाखों की मिट्टी, एनओसी नहीं, कमिश्नर ने तलब की रिपोर्ट

बरेली। बीसलपुर रोड पर रामगंगा आवासीय कॉलोनी के सामने अंबर सनसाइन फ्लैट बनाने वाले बिल्डर ने अवैध खनन कर लाखों की मिट्टी बेच दी। बीडीए से नक्शा पास नहीं कराया। खनन विभाग से भी एनओसी नहीं ली। बीडीए अप्रूव्ड के बोर्ड और बाउंड्री कराकर खनन करना शुरू कर दिया। मामले की शिकायत कमिश्नर से की गई है। कमिश्नर ने विभागीय अफसर से रिपोर्ट तलब की है।

less than 1 minute read
Google source verification
property.jpg

12 से 15 फीट गहरे गड्ढे खोदकर रामगंगा कॉलोनी के प्लाटों में डाल दी मिट्टी

अंबर सनसाइन के नाम से अपार्टमेंट बनाने वाले बिल्डर प्रेम यादव और उनके पार्टनर ने 12 मंजिला 520 फ्लैट बनाने के लिए बरेली विकास प्राधिकरण से नक्शे का आवेदन किया था। बरेली विकास प्राधिकरण ने उनका मैप पास नहीं किया। इससे पहले ही उन्होंने 17 बीघा जमीन में बाउंड्री वॉल करवा दी। बीडीए अप्रूव्ड के बोर्ड लगवा दिए। 12 से 15 फीट मिट्टी का खनन कर लाखों रुपये में बेच दिया। खनन इंस्पेक्टर लालता प्रसाद ने बताया कि बिल्डर ने इस मामले में उनसे कोई एनओसी नहीं ली है। बीडीए को कार्रवाई करनी है। बिल्डर को नोटिस जारी किया जाएगा।

शहर के एक बड़े ठेकेदार ने निकाली मिट्टी, प्लाटों में डालकर लाखों कमाए

शहर के एक बड़े ठेकेदार ने सनसाइन बिल्डर की जमीन से मिट्टी खोदी। इसके बाद उसे रामगंगा आवासीय कॉलोनी के कुछ प्लाटों में डाला गया। बिल्डर ठेकेदार की प्राधिकरण के कुछ अफसर से नजदीकी है। इसका फायदा उठाकर लाखों रुपये का गोलमाल किया गया। अवैध खनन कराया गया। सीलिंग विभाग से भी एनओसी नहीं ली गई। बरेली विकास प्राधिकरण के नक्शा पास करने से पहले ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। अवैध खनन कराया गया। सैदपुर हॉकिंस के रहने वाले संतोष कुमार ने इस पूरे मामले की शिकायत कमिश्नर सौम्या अग्रवाल से की। कमिश्नर ने बताया कि जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। कॉलोनाइजर अंबर सनशाइन के कॉलोनाइजर प्रेम यादव ने बताया कि बरेली विकास प्राधिकरण ने उनका नक्शा पास कर दिया है। इस मामले में वह नियमानुसार निर्माण करवा रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग