scriptनहीं रहे अमिताभ बच्चन के हमशक्ल, धर्मेंद्र, शाहरुख, दिलीप कुमार की करते थे शानदार मिमिक्री, जानें | Amitabh Bachchan's duplicate remains, fans express grief | Patrika News
बरेली

नहीं रहे अमिताभ बच्चन के हमशक्ल, धर्मेंद्र, शाहरुख, दिलीप कुमार की करते थे शानदार मिमिक्री, जानें

मूल रूप से बदायूं के रहने वाले अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट अपने प्रशंसकों को छोड़कर इस दुनिया से चले गये। टीवी सीरियल और फिल्मों में किरदार निभाकर हंसाने वाले फिरोज खां अब इस दुनिया में नहीं रहे।

बरेलीMay 24, 2024 / 03:35 pm

Avanish Pandey

फिल्मी कलाकार फिरोज खां (फाइल फोटो)

बदायूं। मूल रूप से बदायूं के रहने वाले अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट अपने प्रशंसकों को छोड़कर इस दुनिया से चले गये। टीवी सीरियल और फिल्मों में किरदार निभाकर हंसाने वाले फिरोज खां अब इस दुनिया में नहीं रहे। वह बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के हमशक्ल और दिलीप कुमार से लेकर शाहरूख खान, धर्मेंद्र, सनी देयोल की आवाज निकालने वाले फिरोज खां का 52 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह 27 वर्ष पहले बदायूं से मुंबई चले गए थे और वहीं पर फिल्मी दुनिया में जीवन व्यतीत करने लगे। उनके निधन का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।
निधन का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है
शहर में जुम्मी चौक निवासी प्रसिद्ध फिल्मी कलाकार फिरोज खां का गुरुवार सुबह बदायूं आवास पर हार्ट अटैक से निधन हो गया। फिल्म कलाकार फिरोज खान बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की तरह दिखते थे, इसलिए उन्हें डुप्लीकेट अमिताभ बच्चन भी कहा जाता था।
27 वर्ष पहले बदायूं से मुंबई चले गए थे फिरोज खां
वह 27 वर्ष पहले बदायूं से मुंबई चले गए थे और वहीं पर फिल्मी दुनिया में जीवन व्यतीत करने लगे थे। उन्होंने कई फिल्मों एवं सीरियल में काम किया। वह तीन महीने पहले घरेलू कार्य निपटाने बदायूं आये हुए थे, इसी बीच चार मई को बदायूं क्लब में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में प्रस्तुति दी थी। यह प्रस्तुति उनकी अंतिम साबित हुई। उनकी प्रस्तुति को लोगों ने खूब सराहा था। उनके निधन से सब अचंभित हैं। उन्होंने अपने अंतिम आयोजन में अमिताभ बच्चन के कई डॉयलाग से मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया था। उन्होंने फिल्मी कलाकार दिलीप कुमार, शाहरूख खान, धर्मेंद्र, सनी देयोल आदि की आवाज में प्रस्तुति दी थी। उनके निधन पर बदायूं क्लब के सचिव डॉ. अक्षत अशेष, स्थानीय कलाकार नंदकिशोर, इजहार अहमद, आसिम पेंटर, राहुल सक्सेना, विजय मौर्य, सिम्मी नाजिर, राजीव भारती ने दुख जताया है। सभी उनकी अचानक हुई मौत से दुखी हुए।

Hindi News/ Bareilly / नहीं रहे अमिताभ बच्चन के हमशक्ल, धर्मेंद्र, शाहरुख, दिलीप कुमार की करते थे शानदार मिमिक्री, जानें

ट्रेंडिंग वीडियो