
रैली का हरी झंडी दिखातीं कमिश्नर और डीएम व मौजूद अन्य अधिकारी (फोटो सोर्स: पत्रिका)
बरेली। विश्व पर्यावरण दिवस पर बुधवार को बरेली में प्लास्टिक प्रदूषण के अंत थीम पर जागरूकता वॉकाथन का आयोजन हुआ। गांधी उद्यान से शुरू हुए इस वॉक को कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में निकली यह पदयात्रा खुर्रम गौटिया, श्यामगंज, बरेली कॉलेज होते हुए वापस गांधी उद्यान पहुंचकर संपन्न हुई।
पदयात्रा में शामिल लोग हाथों में कपड़े के थैले लिए प्लास्टिक बीनते नजर आए। वन विभाग की ओर से सभी प्रतिभागियों को मास्क, ग्लव्स और थैले उपलब्ध कराए गए थे। रास्ते में 300 बेड अस्पताल के पास प्रतिभागियों के लिए जलपान की व्यवस्था भी की गई थी।
वॉक के समापन पर गांधी उद्यान में डीएम अविनाश सिंह, डीएफओ दीक्षा भंडारी, एसपी सिटी मानुष पारीक, सीडीओ देवयानी और ग्राम प्रधान भरतौल सहित कई अधिकारियों ने पौधारोपण किया। इस मौके पर कुल 21 पौधे लगाए गए। इसके बाद डीएम ने उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई।
कार्यक्रम में सबसे ज्यादा प्लास्टिक इकट्ठा करने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिए गए। समापन के बाद वन विभाग की ओर से प्रतिभागियों को जलपान कराया गया। इस पूरे आयोजन में करीब 250 लोगों ने भाग लिया, जिनमें स्कूली बच्चे, एनसीसी कैडेट्स, आईटीबीपी जवान और समाजसेवी भी शामिल थे।
बरेली ही नहीं, बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी पर्यावरण दिवस पर खास आयोजन हुए। आंवला रेंज के चौबारी पुल के पास रामगंगा किनारे त्रिवेणी वन लगाया गया। बरगद, पीपल और नीम के पौधे एक साथ रोपित किए गए। कर्यक्रम में बिथरी चैनपुर विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने शिरकत की। बहेड़ी रेंज में नगर पालिका अध्यक्ष रश्मि जायसवाल ने मंडी समिति परिसर में पौधारोपण किया। फरीदपुर रेंज के पचौमी मंदिर परिसर में एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने त्रिवेणी वन लगाया। यहां बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं और बच्चे मौजूद रहे।
संबंधित विषय:
Updated on:
05 Jun 2025 09:39 pm
Published on:
05 Jun 2025 09:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
