22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांवड़ यात्रा में दिखेगी सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल, मुस्लिम समाज करेगा शिवभक्तों का स्वागत, जाने क्या बोले- मौलाना शहाबुद्दीन

सावन माह और कांवड़ यात्रा की शुरुआत पर आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने आपसी सौहार्द का पैगाम देते हुए मुस्लिम समाज से अपील की है कि कांवड़ यात्रा में निकलने वाले शिवभक्तों का स्वागत फूल बरसाकर और पानी पिलाकर करें।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। सावन माह और कांवड़ यात्रा की शुरुआत पर आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने आपसी सौहार्द का पैगाम देते हुए मुस्लिम समाज से अपील की है कि कांवड़ यात्रा में निकलने वाले शिवभक्तों का स्वागत फूल बरसाकर और पानी पिलाकर करें।

उन्होंने कहा कि जैसे मोहर्रम के जुलूस में हिंदू भाइयों ने पुष्पवर्षा कर मिसाल पेश की थी, ठीक वैसे ही अब मुस्लिम समाज को भी पहल करते हुए प्रेम और भाईचारे का संदेश देना चाहिए। मौलाना रजवी ने कहा कि कांवड़ यात्रा लंबा और कठिन सफर होता है, ऐसे में हर समाज का यह कर्तव्य बनता है कि इन श्रद्धालुओं की सेवा कर मानवता का धर्म निभाएं।

जोगी नवादा में पुलिस प्रशासन ने कराया ऐतिहासिक समझौता

32 साल पुराने जोगी नवादा मार्ग विवाद पर बात करते हुए मौलाना ने कहा कि यह विवाद अब खत्म हो चुका है। पुलिस और प्रशासन ने दोनों समुदायों से संवाद कर ऐतिहासिक समझौता कराया है। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को मुबारकबाद दी।

मौलाना शहाबुद्दीन ने जमकर की प्रशासन की तारीफ

उन्होंने कहा कि बकरीद और मोहर्रम जैसे मुस्लिम त्योहार शांति और सौहार्द के साथ सम्पन्न हुए, जिसमें प्रशासन की व्यवस्थाएं सराहनीय रहीं। उम्मीद है कि सावन और कांवड़ यात्रा के दौरान भी यही सहयोग और व्यवस्था बनी रहेगी। मौलाना शहाबुद्दीन ने अंत में दोहराया कि कांवड़ियों पर फूल बरसाएं, पानी पिलाएं और आपसी भाईचारे की मिसाल कायम करें, यही इस देश की गंगा-जमुनी तहज़ीब है।