17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अतिक्रमण अभियान से गुस्साए दुकानदारों ने मार्केट की बंद, रास्ता किया जाम, नारेबाजी

बरेली। अतिक्रमण हटाओ अभियान से हिंद टॉकीज के दुकानदारों में आक्रोश है। पटेल चौक से रामपुर गार्डन में जाने वाले रास्ते को बंद कर दुकानदारों ने नारेबाजी की। साथ ही दुकानों को बंद कर दिया। रास्ता बंद होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह रास्ता खुलवाया।

2 min read
Google source verification
jam.jpg

बाइक, ठेलेवाले और रिक्शे वालों को नहीं जाने दिया

दुकानदारों का कहना है कि नगर निगम इस रोड से अतिक्रमण हटवा रहा है, लेकिन इस रोड पर सभी कार की दुकानें है ऐसे में कार सही कराने वाले अपनी गाड़ियों को कहां खड़ा करेंगे। इसको लेकर बीते दिनों दुकानदार नगरायुक्त से मिले और शिकायत की। लेकिन नगरायुक्त से भी दुकानदारों को निराशा हाथ लगी। दुकानदारों का आरोप है कि नगरायुक्त ने कहा कि फुटपाथ पर किसी भी हालत में कोई भी कब्जा नहीं करेगा। इसको लेकर मंगलवार को दुकानदार एकत्र हो कर सीतापुर अस्पताल से रामपुर गार्डन जाने वाले रास्ते को तार लगाकर बंद कर दिया। किसी भी बाइक, ठेलेवाले और रिक्शे वालों को नहीं जाने दिया। हिन्द टाकिज के पीछे मार्केट में अरविंद गंगवार की जसोरिया ब्रदर्स नाम की दुकान है। उन्होंने बताया कि नगर निगम की टीम प्रतिदिन परेशान कर रही है। दुकान पर आने वाले ग्राहक दुकान के बाहर वाहन खड़ा करते है। जिस कारण नगर निगम की टीम वाहन हटवा देती है। वहीं व्यापारी रमेश ने बताया कि बाजार में मिस्त्री वाहन की मरम्मत सड़क किनारे करते है। जिस कारण जाम लग जाता है। नगर निगम की कार्रवाई के कारण उनकी दुकान प्रभावित हो जाती है। ग्राहकों की संख्या कम हो जाती है।

उच्च अधिकारियों से मिलेंगे व्यापारी

इसके अलावा कई समस्याओं को लेकर व्यापारी एकत्र हो गए और अपनी-अपनी दुकाने बंद कर ली। जिस कारण यहां से आने जाने वाले लोगों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने लोगों को समझाकर रास्ता खुलवाया। तब जाकर जाम में फंसे राहगीर निकल सके। व्यापारियों का कहना है कि वह अपनी समस्याओं को लेकर उच्च अधिकारियों से वार्ता करेंगे।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग