
फाइल फोटाे।
बरेली। रविवार को अपर निदेशक नगर विकास विभाग डॉ. असलम अंसारी ने सीबीगंज के परसाखेड़ा में बन रहे एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर का मुआइना किया। निर्माणाधीन भवन पर कार्य का डिस्प्ले बोर्ड ना देखकर उन्होंने कार्यदायी संस्था के अफसरों पर नाराजगी जताई और भवन के करीब से बह रहे बदबूदार नाले को देखते हुए भविष्य में संक्रमण फैलने का अंदेशा जताते हुए प्रदूषण विभाग को पत्र लिखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि फैक्ट्री से बिना ट्रीटमेंट किए छोड़े जा रहे पानी से भविष्य में संक्रमण फैलने का खतरा है। निर्माण कार्य में तेज गति न देखकर भी खफा हुए। अपर निदेशक ने इंजीनियरों को दिशा निर्देश दिए हैं।
करोड़ की लागत से बन रहा एनिमल सेंटर, हिंसक कुत्तों की हो सकेगी नसबंदी
शहर में आवारा कुत्तों की संख्या पर रोक लगाने के मकसद से एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर बनाया जा रहा है। कार्यदायी संस्था सीएनडीएस के द्वारा इसका निर्माण हो रहा है। सेंटर के निर्माण पर 1.85 करोड़ खर्च किए जा रहे है। निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद यहां पर आवारा कुत्तों की नसबंदी हो सकेगी।
आवारा कुत्तों को पकड़कर एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर में रखा जाएगा
नगर निगम क्षेत्र में खासतौर पर सीबीगंज इलाके में कुत्तों के राहगीरों पर हमले करने की घटनाएं लगातार देखी जा रही हैं। ऐसे में नगर निगम आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने की कवायद में जुटा हुआ है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद नामित एजेंसी के कर्मचारी सड़क के आवारा कुत्तों को पकड़कर एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर ले जाएंगे। जहां विशेषज्ञों की टीम उनकी नसबंदी करेगी और एक सप्ताह तक केंद्र पर ही रखकर उनकी देखरेख भी की जाएगी। फिर वापस उसी क्षेत्र में कुत्तों को छोड़ दिया जाएगा जहां से उनको पकड़ा गया था।
एनिमल सेंटर का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है
पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. आदित्य तिवारी ने बताया कि एनिमल सेंटर का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है। अपर निदेशक ने निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण कर लिया है। इस संबंध में उन्होंने दिशा निर्देश दिए हैं। भवन के पास बहता नाले पर भी उन्होंने पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को पत्र लिखने के लिए कहा है।
Published on:
12 May 2024 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
