
बरेली। शाहजहांपुर से प्रतिबंधित पशु का मांस बरेली ला रहे दो तस्करों की बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया। घटना कैंट इलाके में जाट रेजीमेंट सेंटर के सामने हुई, जहां अचानक पीछे से आई एक बाइक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बंधी हुई बोरियां सड़क पर गिर गईं और इनमें से एक फटने से मांस बाहर आ गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
सड़क पर फैले मांस को देख स्थानीय लोगों ने तुरंत कैंट थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा तस्कर भागने में सफल रहा। पुलिस को मौके से दो बोरियों में भरा करीब एक क्विंटल मांस मिला। गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम रहबर खान बताया, जो शाहजहांपुर जिले के मीरानपुर कटरा के गांव मिल्कीपुर का निवासी है। फरार तस्कर शावेज शाहजहांपुर के गांव खैरपुर का रहने वाला है।
पूछताछ में रहबर खान ने बताया कि उसने अपने तीसरे साथी कल्लू (पुत्र यूनुस, निवासी रजपुरा, थाना मदनापुर, शाहजहांपुर) के साथ मिलकर मदनापुर नहर की पटरी पर झाड़ियों में प्रतिबंधित पशु का कटान किया था। इसके बाद, मांस को बोरी में भरकर वे बरेली के सैलानी क्षेत्र में एक ग्राहक को सप्लाई करने जा रहे थे। मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सा अधिकारी अखिलेश सक्सेना ने मांस का नमूना लिया और उसे जांच के लिए सील कर दिया। शेष मांस को गड्ढा खोदकर नष्ट कर दिया गया। कैंट पुलिस ने आरोपी रहबर और शावेज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
Published on:
27 Mar 2025 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
