26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंवला में छुट्टा पशुओं ने रोका योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह और आईएएस अफसरों का काफिला, बरपा हंगामा

बरेली। आंवला के सिरौली में ग्रामीणों ने सड़क पर छुट्टा पशुओं को छोड़ योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह का रास्ता रोक लिया और हंगामा करने लगे। वह समस्याओं के समाधान की मांग करने लगे। पुलिस टीम और एसडीएम के समझाने के बाद वह शांत हुए। तब जाकर कैबिनेट मंत्री का काफिला रवाना हो सका।

less than 1 minute read
Google source verification
dharam.jpg

एसडीएम से ग्रामीणों की हुई धक्का मुक्की, आश्वासन पर माने

मामला गुरुवार को सिरौली थाना क्षेत्र के पिपरिया उपराला का है। कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह और अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे पॉलीक्लिनिक का भूमि पूजन करने के लिए जा रहे थे। ग्रामीणों ने सड़क पर छुट्टा पशु खड़े कर कैबिनेट मंत्री का रास्ता रोक लिया। ग्रामीणों कई समस्याओं को लेकर हंगामा करने लगे। इस दौरान एसडीएम ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया तो नोकझोंक के बाद धक्का मुक्की हो गई। ग्रामीणों को जल्द समस्या का समाधान करने के आश्वासन दिया इसके बाद लोग शांत हुए और सड़क से छुट्टा पशुओं को हटाया।

40 मिनट तक फंसा रहा कैबिनेट मंत्री और प्रमुख सचिव का काफिला

पॉलीक्लिनिक का भूमि पूजन करने के लिए जा रहे कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह और अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे का काफिला करीब 40 मिनट तक फंसा रहा।

ग्रामीणों के हंगामे की वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर ग्रामीणों के हंगामे की वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि ग्रामीणों ने खासी संख्या में सड़क पर छुट्टा पशु छोड़ रखे है। पास में ही पुलिस टीम खड़ी है।