
बाल्मीकि शोभायात्रा में पुलिस के सामने लहराई तलवारें- देखें वीडियो
बरेली।प्रशासन की लाख सख्ती के बाद भी धार्मिक जुलूसों में हथियारों का प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं रुक रहा है। कांवड़ यात्रा, मोहर्रम के बाद अब वाल्मीकि जयंती पर निकलने वाली शोभायात्रा में भी खुलेआम तलवार और चाकू लहराए गए। शोभा यात्रा में शामिल लोग खुलेआम हथियार का प्रदर्शन करते रहे लेकिन किसी भी पुलिसकर्मी ने उन्हें रोकने की जहमत नहीं उठाई। वीडियो वायरल होने के बाद किला थाने में हथियारों का प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस भी थी साथ में
शोभा यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था के लिए काफी तादात में पुलिस भी तैनात की गई थी। शोभा यात्रा शहर भर में घूमी और इसमें शामिल लोग नंगी तलवारें और चाकू लहराते रहे लेकिन किसी ने भी इन्हे रोका नहीं। इतना ही शोभा यात्रा एसपी सिटी के कार्यालय के पास से भी गुजरी लेकिन किसी ने हथियारों का प्रदर्शन कर रहे लोगों को रोका नहीं।
फोटो और वीडियो से होगी पहचान
इस मामले में मलूक चौकी इंचार्ज की तरफ से किला थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। एसपी सिटी अभिनंदन सिंह ने बताया कि शहर में धारा 144 लागू है और शर्तों पर ही जुलूसों की अनुमति दी जाती है। शोभा यात्रा में तलवारे लहराने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फोटो और वीडियो से लोगों की पहचान कर उन्हें पकड़ा जाएगा।
Published on:
26 Oct 2018 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
